Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • कार्टून करैक्टर जैसी दिखने के लिए इस मॉडल ने निकलवाईं पेट की 6 पसलियां

कार्टून करैक्टर जैसी दिखने के लिए इस मॉडल ने निकलवाईं पेट की 6 पसलियां

सुंदर दिखने के लिए शरीर के अलग-अलग अंगों की सर्जरी के बारे में तो आप सुनते रहते हैं. लेकिन, एक मॉडल ने एक कार्टून करेक्टर की तरह दिखने के लिए अपने शरीर की छह पसलियां निकलवा लीं.

Advertisement
  • January 19, 2017 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुंदर दिखने के लिए शरीर के अलग-अलग अंगों की सर्जरी के बारे में तो आप सुनते रहते हैं. लेकिन, एक मॉडल एक कार्टून करेक्टर की तरह दिखने के लिए अपने शरीर की छह पसलियां निकलवा चुकी हैं.
 
स्वीडन की इस मॉडल का नाम है पिक्सी फॉक्स. वह जैसिका रैबिट नाम के कार्टून करैक्टर की तरह दिखना चाहती हैं. इसके लिए पिक्सी ने अपनी कमर को 14 इंच बनाने के लिए कुल 15 सर्जरी कराई हैं. उन्होंने अपनी कमर पतली करने के लिए छह पसलियां तक निकलवा ली हैं.
 
 
 
इतना ही नहीं पिक्सी ने इसके लिए 80 लाख रुपये खर्च किये हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर भी हैं. खबरों के मुताबिक 25 साल की इस मॉडल ने अपने नाक, स्तन और हिप्स की सर्जरी भी कराई है. वह और पतला होने के लिए दिन में पांच घंटे एक्सरसाइज भी करती हैं.

Tags

Advertisement