Advertisement

पैसा आने के साथ ही आता है अकेलापन, ये रहा प्रमाण

आज के जमाने में जिसको देखो वही पैसे के पीछे आंख पर पट्टी लगाकर भाग रहा है. उसे पैसे के अलावा कुछ और दिख ही नहीं रहा है, लेकिन वे लोग शायद ये नहीं जानते हैं कि पैसे और कामयाबी के साथ अकेलापन भी आता है.

Advertisement
  • January 16, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज के जमाने में जिसको देखो वही पैसे के पीछे आंख पर पट्टी लगाकर भाग रहा है. उसे पैसे के अलावा कुछ और दिख ही नहीं रहा है, लेकिन वे लोग शायद ये नहीं जानते हैं कि पैसे और कामयाबी के साथ अकेलापन भी आता है.
 
आपने कई बार गौर किया होगा या कई बार आपके मुंह से भी निकला होगा कि देखो ना उसके पास कितने पैसे, लेकिन बेचारा अकेला है. आपने गौर किया होगा कि जिनके पास पैसे होते हैं उनके पास चापलूसों और मतलबियों को छोड़कर कोई और नहीं होता.
 
ये रहे प्रमाण ?
अमरीका की सैंडी स्टेन की बात करें तो 53 साल की उम्र में कामयाबी तो बहुत मिली, पैसे भी मिले, लेकिन इनके साथ उन्हें अकेलापन भी मिला. उन्होंने महिलाओं के लिए पर्स के साथ लगने वाले ‘फाइंडर्स की’ को बनाया. उनकी इस कामयाबी के बाद उनके पति को जलन होने लगी और तलाक हो गया.
 
 
ब्रिटिश एक्सपर्ट स्टीफन गोलबर्ट का कहना है कि शोहरत और कामयाबी इंसान की जिंदगी पर गहरा प्रभाव डालती हैं. यदि आपको कामयाबी मिल रही है तो इस बात के लिए भी तैयार रहें कि अकेलापन भी आने वाला है.ट
 
हालांकि पैसे वाले अकेले लोग अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए रास्ता भी निकाल लेते हैं. इसके लिए वे बेहिसाब पैसे खर्च करने लगते हैं. ऐसे लोग पार्टी में ज्यादा वक्त बिताते हैं.

Tags

Advertisement