नई दिल्ली: इस मॉर्डन
लाइफस्टाइल में यूथ अपने बॉडी पर
टैटू बनवाना फैशन मानते हैं. टैटू का क्रेज आज के कॉलेज जाने वाले युवा वर्ग चाहे वह लड़का हो या लड़की दोनों में देखने को मिल रहा है. जिन लड़कों की बॉडी पर टैटू होते हैं उन्हें अकसर स्टाइलिश माना जाता है महिला और पुरुष के बीच सेक्स संबंधों और आकर्षण को लेकर अब तक कई तरह के रिसर्च सामने आ चुके हैं.
हाल ही में एक नई रिसर्च ने दावा किया है कि महिलाओं को
सेक्स करने के लिए सबसे ज्यादा वे पुरुष पसंद आते हैं, जिनके शरीर पर बड़े-बड़े टैटू होते हैं. टैटू वाले पुरुषों की तरफ महिलाएं खासा आकर्षित होती हैं. गौर करने वाली बात यह है कि रिसर्च में शामिल पुरुष और महिलाएं दोनों ने इसकी पुष्टि भी की है.
रिसर्च में करीब ढाई हजार पुरुष और महिलाओं ने अपने विचार रखे. हालांकि दूसरी तरफ स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो डॉक्टर शरीर पर टैटू गुदवाने को खतरनाक मानते हैं. इससे स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. अगर एक ही निडिल का इस्तेमाल किया जाता है तो, यह एचआईवी का कारण भी बन सकता है.
इसके अलावा इसमें इस्तेमाल होने वाले रंग से कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है. रिसर्च में ये भी कहा गया है कि जिन पुरुषों के शरीर पर आकर्षक टैटू होते हैं, महिलाएं उन्हें बगैर किसी प्रतिबद्धता चयन के सेक्स के लिए स्वीकारती हैं.