नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि वो खूबसूरत दिखे और बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, लेकिन कुछ लोग रुखे बेजान और झरते बालों से हमेशा परेशान रहते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे घरेलू और आसान
नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बालों को खूबसूरत और मजबूत बना सकते हैं.
वैसे तो मार्किट में कई ऐसे प्रोडक्ट मौजूद हैं जो आपके बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के दावा करते हैं लेकिन वो ज्यादा कारगर साबित नहीं होते. लेकिन आज हम आपको जो
घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं उससे आपके बालों के नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ चमक और स्मूथनेस भी मिलेगी. ये टिप्स हैं…
बालों में तेल लगाना उतना ही जरूरी होचा है जितना की हमारे शरीर के लिए खाना. इसलिए सबसे पहले आप बादाम, जैतून और नारियल के
तेल को बराबर मात्रा में लेकर 4-5 मिनट के लिए गर्म कर लें. ध्यान रखें कि तेल ज्यादा गर्म न हो इससे बालों को और सिर को नुक्सान पहुंचा सकता है. इसके बाद सिर में हल्के गुनगुने तेल को अपनी उंगलियों से कुछ देर तक मालिश करें. मालिश करने के बाद बालों पर एक गर्म तौलिया लपेंटें. और फिर एक या दो घंटे के लिए छोड़ दें अंत में इसे हल्के शैंपू से धो लें.
इस ट्रीटमेंट में सबसे पहले चावल को पानी के साथ पीसकर चावल का
दूध तैयार किया जाता है. अब एक कप इस चावल के दूध में तीन बड़े चम्मच शहद मिलायें. अब इसे अच्छी तरह मिलाकर इसे अपने बालों की जड़ों और लटों पर अच्छी तरह से लगायें. कुछ देर ऐसे ही छोड़ने के बाद इसे सादे पानी से धो लें. जिससे आपके बाद चमकदार और चिकने हो सकते हैं.
अगर आप बालों के झड़ने और डेंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो इसे रोकने के लिए आलू, चाय और नींबू के का पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बालों पर लगायें और कुछ देर छोड़ने के बाद शैंपू कर लें.