नई दिल्ली: तस्वीरें खिचवाना किसे पसंद नहीं, हर कोई अपनी बेहतरीन से बेहतरीन तस्वीर लेना चाहता है ताकि यादें हमेशा जिंदा रहें. पहले कैमरे होते थे लेकिन अब फोन में ही कैमरे आ गए हैं और फ्रंट कैमरे से आप खुद की तस्वीर ले सकते हैं जिसे सेल्फी कहते हैं.
इन दिनों
सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालने का चलन इतना बढ़ गया है कि धीरे-धीरे ये
बीमारी का रूप लेती जा रही है.
दिल्ली में ही ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मरीजों को
मोबाइल से सेल्फी लेकर
फेसबुक पर डालने की बुरी लत लग चुकी है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
एम्स के डॉक्टर नन्द कुमार के मुताबिक उनके पास दो मरीज अपनी बॉडी में आए बदलावों के इलाज के लिए आए थे. लेकिन पता चला, वो अपने शरीर को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव हैं. उन्हें बॉडी डिसमोर्फिक डिसऑर्डर है.
डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी में शख्स अपने शरीर को शीशे में देखता रहता है या फिर बार-बार अपनी सेल्फी खींचता है और उन्हें देखता है.
लड़कियां ज्यादा प्रभावित
डॉक्टरों के मुताबिक यंगस्टर्स और खासतौर पर लड़कियां इस बीमारी की ज्यादा शिकार हैं. अमेरिकन सायकोलॉजिकल एसोसिएशन के मुताबिक लगभग 60 फीसदी महिलाएं सेल्फीसाइड से ग्रसित हैं लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
देखिए, कहीं आपको भी सेल्फी लेने की बीमारी तो नहीं लग गई है?