Advertisement

आखिर कौन है रुस की किम कार्दशियन, देखें तस्वीरें

अमेरिका की मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन के बारे में तो आप जानते होंगे. लेकिन, रूस में भी किम कार्दशियन कहलाने वाली एक मॉडल है. इस मॉडल का नाम है अनास्तासिया वित्को.

Advertisement
  • January 8, 2017 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमेरिका की मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन के बारे में तो आप जानते होंगे. लेकिन, रूस में भी किम कार्दशियन कहलाने वाली एक मॉडल है. इस मॉडल का नाम है अनास्तासिया वित्को.
 
21 साल की अनास्तासिया अपने हिप्स के साइज को लेकर काफी लोकप्रिय हैं. वह अपने कर्वी फिगर वाली तस्वीरें सोशल ने​टवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर डालती रहती हें. अनास्तासिया बताती हैं कि जब वह मियामी में गईं, तो उनकी मॉडलिंग एजेंसी ने उनसे पतला होने के लिए कहा. लेकिन, उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. 
 
 
 
नहीं कराई प्लास्टिक सर्जरी
मॉडल अनास्तासिया के बस्ट का साइज 37.4 इंच, कमर का साइज 24.8 इंच और हिप्स का साइज 41.3 इंच है. वह कहती हैं कि लोग खुद मेरी किम कार्दशियन से तुलना करते हैं लेकिन वह किम से तुलना होना खास पसंद नहीं करतीं. हालांकि, दोनों की लोकप्रियता की वजह एक एक ही है. 
 
अनास्तासिया कहती हैं कि उन्होंने ऐसा फिगर पाने के लिए कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है. यह उनमें प्राकृतिक है और वह इसे बनाए भी रखना चाहती हैं. 
 

Tags

Advertisement