नई दिल्ली: अक्सर
ओर्गास्म को लेकर एक बात कही जाती है कि इस पर महिलाओं का एकाधिकार होता है लेकिन यह एक मिथ है आज हम आपको बताने जा रहे हैं पुरूष भी कई बार ओर्गास्म का सुख प्राप्त कर सकते हैं.
यह बात सुनकर आपको थोड़ा हैरानी हो सकता है लेकिन एक रिसर्च में यह बात सामने आई है पूरे दिन में पुरूष 19 बार सेक्स को लेकर सोचते हैं सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ऑफिस में काम करने के दौरान भी दिमाग में सेक्स का ख्याल आता है.
आपको बता दें कि सेक्स रिसर्चर मास्टर एंड जॉनसन ने अपने रिसर्च में पुरूष से जुड़े ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे आजतक आपने कभी नहीं सुना होगा.
पुरूष भी ओर्गास्म को प्राप्त कर सकते हैं
रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सिर्फ
महिलाएं ही नहीं पुरूष भी ओर्गास्म को प्राप्त करते हैं यही नहीं ये महिलाओं से एक कदम आगे होते हैं हर पुरूष 10 मिनट के अंदर 3 बार ओर्गास्म को प्राप्त कर सकता है.
बड़ा है तो बेहतर है
पेनिस को लेकर अक्सर यह बात कही जाती है कि पेनिस बड़ा है तो
सेक्स में ज्यादा मजा आता है. 2002 में हुए स्टडी में यह बात साफ हो गई सेक्सुअल प्लेजर में पेनिस की साईज का कितना महत्व होता है.
पेनिस लंबी है तो होगा यह फायदा
इस रिसर्च में यह बात सामने आई है 1 प्रतिशत महिला मानती है कि सेक्सुअल प्लेजर में
पेनिस का महत्व होता है वहीं 31 प्रतिशत महिला मानती है पेनिस के साईज से कुछ फर्क नहीं पड़ता है. इसके अलावा बहुत कुछ है जिससे आप अपने सेक्सुअल लाइफ में चार चांद लगा सकते हैं. वही 20 प्रतिशत महिला यह मानती है कि पेनिस साइज लंबी है तो इंटरकोर्स में ही सिर्फ सहुलियत होती है.
24 घंटे में 19 बार सेक्स
लड़कों को लेकर अक्सर यह बात कही जाती है कि सेक्स को लेकर लड़के हर 7 सेकेंड में सोचते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि एक घंटे में 514 बार सोचते हैं. और पूरे दिन में 7,200 बार . आज इस मिथ से पर्दा हटाते हुए आपको बताते है आखिर सच में लड़के कितनी बार सेक्स का ख्याल अपने दिमाग में लाते हैं.
2011 रिसर्च के मुताबिक ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के मुताबिक एक आदमी पूरे दिन में 19 बार सेक्स के बारे में सोचता है वहीं लड़कियां पूरे दिन में सेक्स को लेकर 10 बार सोचती हैं.