सेक्स के बाद अगर होता है सिरदर्द, तो जरूर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली : सेक्स के बाद या उसके दौरान कुछ लोगों को सिरदर्द होने की समस्या होती है. लोग इससे परेशान हो जाते हैं और डरते भी हैं. भले ही यह समस्या बहुत कम लोगों को होती है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है.   इस बीमारी को मेडिकल टर्म में coital cephalalgia कहते […]

Advertisement
सेक्स के बाद अगर होता है सिरदर्द, तो जरूर पढ़ें ये खबर

Admin

  • January 5, 2017 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सेक्स के बाद या उसके दौरान कुछ लोगों को सिरदर्द होने की समस्या होती है. लोग इससे परेशान हो जाते हैं और डरते भी हैं. भले ही यह समस्या बहुत कम लोगों को होती है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है.
 
इस बीमारी को मेडिकल टर्म में coital cephalalgia कहते हैं. यह सिरदर्द सेक्सुअल एक्टिविटी, इसमें मास्टरबेशन और आॅर्गेज्म भी शामिल है, के दौरान खोपड़ी और गर्दन में होता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह समस्या विश्व भर में सिर्फ एक प्रतिशत लोगों को ही होती है. 
 
पूरा इलाज संभव 
यह सिरदर्द किसी भी उम्र में हो सकता है. साथ ही यह समस्या महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में देखने को मिलती है. लेकिन, इस बीमारी से डरने वाली बात नहीं क्योंकि इसका पूरा इलाज हो सकता है. 
 
डॉक्टर्स का कहना है कि अगर दर्द अचानक और बहुत तेज हो तो उसकी जांच कराने के बाद ही दवाई शुरू करनी चाहिए. ऐसे में इंट्राकार्नियल हमरेज (खोपड़ी में रक्तस्राव) और सेरेब्रल इंफारक्शन (मस्तिष्क को रक्त पहुंचाने वाली रक्तवाहिकाओं में अवरोध के कारण आघात) होने की आशंका हो सकती है. 
 
इस तरह का सिरदर्द कुछ खास दवाईयों के सेवन और माइग्रेन से भी जुड़ा हो सकते हैं. डॉक्टर इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को आक्रामक यौन गतिविधियों से परहेज करने की सलाह देते हैं. 

Tags

Advertisement