नई दिल्ली : ब्राजील में हार साल होने वाले ‘मिस बम बम कंपीटिशन’ में दो मां-बेटी ने तहलका मचा दिया है. ब्रूना फेराज और एडुआर्डा मोरेस ने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की है.
इस प्रतियोगिता में कई देशों के लोगों भाग लिया था. इसकी सबसे खास बात रही ये मां और बेटी. 35 साल की ब्रूना और उनकी 19 साल की बेटी एडआर्ड ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
इन दोनों को देखकर लोगों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल था कि ये दोनों मां-बेटी हैं. मां के बम का साइज 43 इंच और बेटी के बम का साइज 42 है. इनकी दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
ब्रूना और एडआर्ड का कहना है कि वे दोनों अपने फिगर का काफी ध्यान रखती हैं. वही एडआर्ड अपने इसे फिगर के लिए मां का शुक्रिया अदा करती हैं.