अब जीमेल पर भेजा हुआ मेल लिया जा सकेगा वापस

इससे पहले जब जीमेल पर आप किसी को गलती से कोई गलत ईमेल भेज देते थे तब आपको अफसोस होता था और ऐसी स्थिति में आप कुछ कर नहीं पाते थे पर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि जीमेल ने अपनी सबसे बड़ी समस्या का समाधान ढूंढ लिया है. दरअसल जीमेल पर अक्सर लोग गलत ईमेल भेजने के बाद अफसोस करते थे, लेकिन जीमेल ने सेटिंग्स में बदलाव कर लोगों की इस दिक्कत को दूर कर दिया है. 

Advertisement
अब जीमेल पर भेजा हुआ मेल लिया जा सकेगा वापस

Admin

  • June 24, 2015 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. इससे पहले जब जीमेल पर आप किसी को गलती से कोई गलत ईमेल भेज देते थे तब आपको अफसोस होता था और ऐसी स्थिति में आप कुछ कर नहीं पाते थे पर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि जीमेल ने अपनी सबसे बड़ी समस्या का समाधान ढूंढ लिया है. दरअसल जीमेल पर अक्सर लोग गलत ईमेल भेजने के बाद अफसोस करते थे, लेकिन जीमेल ने सेटिंग्स में बदलाव कर लोगों की इस दिक्कत को दूर कर दिया है. 
 
इस सुविधा को शुरु करने के लिए पहले आपको सेटिंग्स में जाना होगा, उसके बाद प्रोफाइल फोटो के पास दिए गए ऑप्शन में ‘Enable undo Send’ ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा, जिसके बाद 10,20 या फिर 30 सेकेंड के ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप अपने भेजे गए मेल को रोक सकते हैं.

Tags

Advertisement