Advertisement

लड़कियों के ये खास सीक्रेट्स नहीं जानते होंगे आप

वैसे तो हम अपने पार्टनर को समझने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन, कई बार कुछ चीजें न पार्टनर आपको बता पाता है और न आप उसे समझ पाते हैं. लेकिन, अगर आप उसे समझ लें तो आपके पार्टनर को वाकई काफी अच्छा लगेगा.

Advertisement
  • January 2, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वैसे तो हम अपने पार्टनर को समझने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन, कई बार कुछ चीजें न पार्टनर आपको बता पाता है और न आप उसे समझ पाते हैं. लेकिन, अगर आप उसे समझ लें तो आपके पार्टनर को वाकई काफी अच्छा लगेगा. आज हम लड़कियों की ऐसी ही कुछ बातों के बारे में यहां बता रहे हैं, जिन्हें वो अक्सर सीक्रेट रखती हैं: 
 
केयर करना 
लड़कियों को इस बात का बहुत अच्छा लगता है, जब कोई लड़का उनकी केयर करता है. भले ही वह खुलकर ये बातें न कहें लेकिन अगर आप अपनी पार्टनर की कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख रहे हैं, तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. 
 
तारीफ सुनना
लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना काफी पसंद होता है. उन्हें ऐसे लड़के काफी पसंद आते हैं, जो उनकी तारीफ करते हैं. हालांकि, तारीफ भी पूरी तरह नकली नहीं लगनी चाहिए. 
 
कपड़े करते हैं प्रभावित
कई लड़कियां लड़कों के ड्रेसिंग सेंस से भी प्रभावित होती हैं. सिर्फ ये बात भी उन्हें आपकी तरफ आकर्षित कर सकती है. हालांकि, वह कभी ऐसा कहती नहीं हैं. 
 
रोक-टोक नापसंद
कई बार लड़के अपनी मर्जी लड़की पर थोपने लगते हैं. समाज और परंपरा के नाम पर वे मान तो जाती हैं लेकिन उन्हें आपका ऐसा करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. कई बार वो ये बात कह भी नहीं पातीं और अंदर ही अंदर घुटने लगती हैं. अगर आप इसे समझ लेते हैं तो उनके दिल में जरूर खास जग​ह बना लेंगे. 
 
रोमांस 
लड़कियों को भी रोमांस बहुत अच्छा लगता है. भले ही वो कह न पाएं या आपसे पहल की उम्मीद करें. लेकिन, वह भी रिश्ते को रोमांटिक बनाए रखना चाहती हैं.  

Tags

Advertisement