Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • रिलेशनशिप में होती है लड़ाईयां तो अपनाएं ये खास तरीके, नहीं लगेगी रिश्तों को नजर

रिलेशनशिप में होती है लड़ाईयां तो अपनाएं ये खास तरीके, नहीं लगेगी रिश्तों को नजर

कई बार ऐसा होता है कि साल बितने के साथ हमारे रिश्ते में कई तरह की दिक्कत आ जाती है या यूं कहे कि रोमांस या टाइम की कमी वजह से रिश्ता पुराने होने के साथ-साथ टूटने के कगार पर पहुंच जाती है. लेकिन आज हम आपको ऐसी कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपकी लव लाइफ के गायब होते रोमांस फिर से वापस आ जाएंगे.

Advertisement
  • January 2, 2017 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि साल बितने के साथ हमारे रिश्ते में कई तरह की दिक्कत आ जाती है या यूं कहे कि रोमांस  या टाइम की कमी वजह से रिश्ता पुराने होने के साथ-साथ टूटने के कगार पर पहुंच जाती है. लेकिन आज हम आपको ऐसी कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपकी लव लाइफ के गायब होते रोमांस फिर से वापस आ जाएंगे. 
 
 
पर्सनल और पब्लिक लाइफ को अलग-अलग रखें
अगर आपने अपनी प्राइवेट और पब्लिक लाइफ के बीच कोई लाइन नहीं बनाई है तो आप गलत कर रहे हैं. अपने पार्टनर से जु़ड़ी निजी बातें दूसरों के साथ शेयर करना आपकी निजी जिंदगी का सुकून छीन सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.
 
 
अगर आप गलत हैं तो तुरंत सॉरी बोलें
कई बार होता है जब बिना किसी कारण हम बहक जाते हैं. अगर वाकई आपके साथ कुछ ऐसा हो रहा है तो वक्त रहते संभल जाएं. नहीं तो यह गलती आपको सिंगल रहने पर मजबूर कर सकती है.
 
कभी भी सोने से पहले लड़ाई न करें
अगर आप खुद रात को सुकून से सोना चाहते हैं और अपने पार्टनर को भी चैन की नींद देना चाहते हैं तो झगड़े की सारी बातों को क्लियर करें और फिर सोएं. झगड़ा करके सोना और झगड़े को लंबा खींचना हमारे रिश्तों की गर्मजोशी को कम करता है. फिर अगर आप किसी के ‘एक्स’ नहीं कहलाना चाहते तो इस आदत को बदल लीजिए.
 
सेक्स के लिए जोर जबरदस्ती न करें
सेक्स हमेशा आपसी सहमति से होना चाहिए, इसके लिए पार्टनर को फोर्स करना ठीक नहीं. हम अक्सर लड़कियों की ऐसी बातें सुनते हैं कि उसने सेक्स इसलिए किया क्योंकि उसका पार्टनर चाहता था. बेडरूम रिलेशनशिप की अपनी अहमियत है लेकिन सेक्स अधिक होना जितना हानिकारक है उतना ही हानिकारक सेक्स का बेहद कम होना भी है. फिर भी जबरदस्ती के सेक्स से हमेशा बचना चाहिए.
 
 
पुरानी बातों के लेकर न लड़े
अगर नई बहस के बीच पुरानी गलतियों को लेकर आप ताना मारते रहेंगे तो आपके रिश्ते में कभी मिठास नहीं आ सकती. 
 
रिलेशनशिप में जिद्द की कोई जगह नहीं
जब आप रिश्ते में होते हैं तो कई बदलावों के लिए तैयार रहना होता है. भले भी बचपन में आप कितने भी जिद्दी रहे हों, रिश्ते में अहंकार और हठ नहीं चलती. लकीर के फकीर न बनें और अपनी तरफ से अपने पार्टनर की तरफ प्यार भरा कदम बढ़ाएं. 

Tags

Advertisement