Advertisement

इस महिला को है ऐसी बीमारी कि रोज पीना पड़ता है स्पर्म

नई दिल्ली : सेहतमंद बने रहने के लिए लोग क्या नहीं करते. कई बार वो ऐसे तरीके भी अपनाते हैं, जो दूसरों को काफी अजीब लग सकते हैं. हालांकि, लोगों को उन तरीकों से फायदा भी होता है.    ऐसी ही एक लड़की है ट्रेसी किस, जो रोज डोनेट किए हुए स्पर्म को पीती हैं […]

Advertisement
  • January 1, 2017 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सेहतमंद बने रहने के लिए लोग क्या नहीं करते. कई बार वो ऐसे तरीके भी अपनाते हैं, जो दूसरों को काफी अजीब लग सकते हैं. हालांकि, लोगों को उन तरीकों से फायदा भी होता है. 
 
ऐसी ही एक लड़की है ट्रेसी किस, जो रोज डोनेट किए हुए स्पर्म को पीती हैं और अपने चेहरे पर भी लगाती हैं. बंकिघमशायर की रहने वाली 29 वर्षीय ट्रेसी ये दावा भी करती हैं कि स्पर्म पीने और चेहरे पर लगाने से उन्हें काफी फायदा भी हुआ है. 
 
मिलाती हैं कई और चीजें
ट्रेसी को​ स्किन की ऐसी बीमारी है, जिसमें उनका चेहरा लाल और गर्म हो जाता है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि वह कुछ दिनों से थकावट और बीमार महसूस कर रही थीं. लेकिन, स्पर्म का सेवन करने बाद वह अपने शरीर में स्फूर्ती महसूस कर रही हैं. 
 
वह कहती हैं कि इसका स्वाद भी काफी अच्छा है. इसकी गंध के बारे में वह बताती हैं कि यह डोनेट करने वाले पुरुष पर निर्भर करता है कि वह कैसी डाइट ले रहा है. ट्रेसी ने बताया कि वह स्पर्म को फल, दूध और नारियल मिलाकर पीती हैं. 

Tags

Advertisement