मुंबई: अगर आप नियमित रूप से चेहरे की साफ-सफाई करते हैं तो आपका चेहरा साफ-सुथरा रहेगा. चेहरे की त्वचा साफ करने से रोम-छिद्र खुल जाते हैं. इसके लिए चेहरे पर स्क्रब करना जरूरी है. स्क्रब महिलाओं के लिए जितना जरूरी है उतना ही पुरुषों के लिए भी है.
यह जरूरी नहीं कि सिर्फ गर्मियों में ही स्क्रब किया जाएं. सर्दियों में भी स्क्रब करना उतना ही फायदेमंद माना जाता है. आइए आज आपको बताते हैं स्क्रब के फायदों के बारे में…
त्वचा की रोम छिद्र खुलने से नहीं होती बीमारियां-
वैसे तो आप चेहरा रोजना धोती हैं लेकिन सिर्फ धोने से ही चेहरे की गंदगी बाहर नहीं निकलती है. त्वचा में जमी मैल को गहराई से बाहर निकालना होगा. इसके लिए आप फे स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे त्वची अंदर से साफ हो जाती है. इससे चेहरे के रंग पर भी प्रभाव पड़ता है. फेस स्क्रब में दूसरे क्लींजर्स से अलग कुछ सूक्ष्म कण होते हैं. जो एक्सफॉलिएटिंग बीड्स होते हैं. ये बीड्स चेहरे को अच्छे से साफ कर देते हैं. जिससे बीमारियां नहीं होती.
बढ़ती उम्र के असर को कम करना-
रोजाना फेस स्क्रब के इस्तेमाल से जवान दिखने लगेंगे. आंखों के नीचे के काले घेरे और चेहरे की महीन रेखाएं खत्म हो जाती हैं. इसमें मौजूद गहराई से सफाई करने वाले छोटे कण और उत्पाद रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं. इसलिए इसे सप्ताह में दो बार जरूर लगाएं.
अच्छे से शेव करने में मदद मिलती है-
पुरुषों के लिए बना अच्छा स्क्रब शेविंग करने में भी फायदेमंद होता है. इससे अच्छे से नजदीकी शेव बिना किसी नुकसान के हो जाता है. अक्सर पुरुष शेविंग के दुष्प्रभाव से परेशान रहते हैं. इसके इस्तेमाल से अंतरवर्धित बाल और रेजर के निशान भी गायब हो जाएंगे.