Advertisement

धरती पर पड़े 2017 के कदम, New Year का जश्न न्यूजीलैंड से शुरू

भारत में भले ही अभी समय हो लेकिन दुनिया के एक हिस्से में नए साल यानि 2017 का आगमन हो गया है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में सबसे नए साल ने दस्तक दी है.

Advertisement
  • December 31, 2016 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वेलिंगटन: भारत में भले ही अभी न्यू इयर के स्वागत की तैयारी चल रही है लेकिन दुनिया में नए साल ने दस्तक दे ही है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का आगाज हो चुका है. नया साल का जश्न सबसे पहले न्यूजीलैंड में मनाया गया. शानदार आतिशबाजी से नए साल का स्वागत किया गया. 
 

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑकलैंड में स्काई टॉवर के पास हजारों की तादात में लोग जमा हुए. दस से एक के काउंटडाउन के खत्म होते ही पूरा स्काई टॉवर शानदार आतिशबाजी से नहा गया. इसी के साथ सभी लोग नए साल के जश्न में डूब गए.
 
न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का शहर सिडनी नए साल के जश्न में डूब गया है. लोगों ने आतिशबाजी और रौशनी से नए साल का स्वागत किया.
 

Tags

Advertisement