Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बेडरूम में इस रंग की रोशनी बढ़ाएगी पार्टनर की एक्साइटमेंट

बेडरूम में इस रंग की रोशनी बढ़ाएगी पार्टनर की एक्साइटमेंट

आपकी रोमांस लाइफ पर घर के माहौल का भी काफी असर पड़ सकता है. यहां सिर्फ घर में शांति और प्यार से रहने की बात नहीं बल्कि घर को और खासकर बैडरूम को खूबसूरत बनाने की बात की जा रही है.

Advertisement
  • December 30, 2016 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आपकी रोमांस लाइफ पर घर के माहौल का भी काफी असर पड़ सकता है. यहां सिर्फ घर में शांति और प्यार से रहने की बात नहीं बल्कि घर को और खासकर बैडरूम को खूबसूरत बनाने की बात की जा रही है. अपनी लाइफ में रोमांस बढ़ाने के लिए बेडरूम की रोशनी, साफ-सफाई और महक पर खास ध्यान देना चाहिए. एक शोध में यह भी पता चला है कि बेडरूम की रोशनी का संबंध आपके यौन जीवन से होता है. इसलिए यहां हम बता रहे हैं कि बैडरूम की कौन-सी रोशनी आपकी सेक्स लाइफ पर क्या असर डाल सकती है: 
 
पीली रोशनी
पीले रंग की रोशनी में शरीर का तापमान थोड़ा तेजी से बढ़ता है, जो आपको चरम सीमा तक पहुंचने में मदद करता है. ऐसा कहा भी जाता रहा है कि पीली लौ वाली मोमबत्ती की रोशनी में संभोग में यौन सुख बढ़ जाता है. 
 
हरी रोशनी
हरे रंग की रोशनी रोमांस बढ़ाती है. यह ठंडक का अहसास कराती है. इस रोशनी से मिलने वाली मानसिक ठंडक के कारण पार्टनर्स आसानी से चरम सीमा तक पहुंचते हैं. 
 
लाल रंग
लाल रंग की रोशनी से सेक्स को लेकर उत्तेजना जल्दी बढ़ती है. इसका कारण है हार्मोन्स में बदलाव. यह बदलाव लाल रंग को देखने के कारण होता है. यह रंग लोगों में उत्तेजना बढ़ाता है और दो लोगों के बीच अच्छी केमिस्ट्री बनाता है.
 
नीली रोशनी
इस रंग की रोशनी में रोमांस बढ़ता है और सेक्स के लिए उत्तेजना पनपती है. इस रोशनी से यौन सुख का अलग अनुभव होता है और प्रेम का अहसास भी बढ़ जाता है.  

Tags

Advertisement