Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • विज्ञापन के इस हिस्से पर पड़ी आपकी नजर? Cola-Pepsi ने माना, ड्रिंक बच्चों के पीने लायक नहीं

विज्ञापन के इस हिस्से पर पड़ी आपकी नजर? Cola-Pepsi ने माना, ड्रिंक बच्चों के पीने लायक नहीं

सरकारी जांच में पहले ही यह बात साफ हो गई थी कि कोल्ड ड्रिंक में जहरीले तत्व हैं. लेकिन अब इस बात पर खुद कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने मुहर लगा दी है. कोल्ड ड्रिंक कोला एंड पेप्सी कंपनी ने माना कि ये सब ड्रिंक बच्चे के लिए ठीक नही है.

Advertisement
  • December 30, 2016 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सरकारी जांच में पहले ही यह बात साफ हो गई थी कि कोल्ड ड्रिंक में जहरीले तत्व हैं. लेकिन अब इस बात पर खुद कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने मुहर लगा दी है. कोल्ड ड्रिंक कोला एंड पेप्सी कंपनी ने माना कि ये सब ड्रिंक बच्चे के लिए ठीक नही है.
 
कोला कंपनी ने एक एड जारी किया है जिसमें लिखा है कि कोल्ड ड्रिंक में क्या-क्या जहरीले पदार्थ है. इन कोल्‍ड ड्रिंक्‍स में एंटीमोनी, लेड, क्रोमियम, कैडमियम और कम्पाउंड DEHP जैसे जहरीले तत्व मिले है.जिसकी वजह से वह बच्चों के लिए ठीक नहीं है.
 
बता दें कि कुछ पहले सरकारी जांच में कई लोकप्रिय Cold Drinks में जहरीले तत्‍व पाए गए थे. जिनमें Coca Cola, Pepsi, 7Up, Mountain Dew और Sprite शामिल हैं. अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ड्रग्‍स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (DTAB) ने जांच के लिए इन कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के नमूने लिए थे. जैसा कि आप जानते हैं 7Up और Mountain Dew पेप्सिको के प्रोडक्‍ट हैं जबकि Coca Cola और Sprite कोका कोला कंपनी के प्रोडक्‍ट हैं.

Tags

Advertisement