एडिलेड. टाइट जींस पहनने से आस्ट्रेलिया में एक महिला को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा है.
एडिलेड. टाइट जींस पहनने से आस्ट्रेलिया में एक महिला को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक जींस की वजह से महिला की मौत भी हो सकती थी लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया.
35 साल की यह महिला इस समय रॉयल एडिलेड अस्पाताल में भर्ती है. खबरों के अनुसार टाइट जींस पहनने के कारण महिला की टांगों के नसों में खून की सप्लाई रुक गई थी और वह अचानक लड़खड़ा कर गिर गई. मदद के लिए उसे रेंगना पड़ा. अस्पाताल अधिकारियों के अनुसार, ‘महिला पूरे दिन टाइट जींस में रहीं. इससे उनकी टांगों की दो अहम नसें दब गईं और टांगों में कमजोरी आ गई. उन्होंने कमजोरी महसूस की और वॉक करने के लिए पार्क में गई. यहीं उनके साथ बड़ा हादसा हुआ. महिला के पैर सुन्न पड़ गए और वह लड़खड़ा कर गिर गई. कुछ देर तक वह वहीं पड़ी रही, बाद में घिसटते हुई सड़क के किनारे तक आई. यहां से उसने कैब हायर की और सीधे रॉयल एडिलेड हॉस्पिटल चली आई.’