Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अपनाएंगे ये खास टिप्स तो सर्दियों में भी आपके होठ रहेंगे मुलायम और चमकदार

अपनाएंगे ये खास टिप्स तो सर्दियों में भी आपके होठ रहेंगे मुलायम और चमकदार

अक्सर सर्दियों में होठ रुखे हो जाते हैं और त्वचा फटने लगती है. जिससे आपकी खूबसूरती कम होने लगती है. आपकी त्वचा की तरह आपके होठों को भी नमी की जरूरत होती है. सर्दियों में अपने होठों का खास ध्यान रखेंगे तो आपके होंठ मुलायम, व चमकदार बने रहेंगे.

Advertisement
  • December 29, 2016 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर सर्दियों में होठ रुखे हो जाते हैं और त्वचा फटने लगती है. जिससे आपकी खूबसूरती कम होने लगती है. आपकी त्वचा की तरह आपके होठों को भी नमी की जरूरत होती है. सर्दियों में अपने होठों का खास ध्यान रखेंगे तो आपके होंठ मुलायम, व चमकदार बने रहेंगे.
 
सर्दियों में अक्सर लोग पानी पीना कम कर देते हैं जिससे होठ सूखने लगते हैं. होठों पर नमी के लिए  पानी, फल और सब्जियों का खूब सेवन करें. इससे आपके होठ मुलायम बने रहेंगे.
 
 
अपने लिप्स को मुलायम और गुलाबी रखने के लिए  रोजानो से पट्रोलियम जेली जरूर लगाएं.  बाहर जाते समय एसपीएफ युक्त लिप ग्लॉस लगाएं क्योंकि आपकी त्वचा की तरह धूप आपके होठों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. होंठ काले पड़ सकते हैं.
 
फटे होठों के लिए ग्लिसरीन भी एक बेहतर घरेलू औषधि  है. इसे होठों और आंखों के आसपास के हिस्सों पर लगाने से नमी बनी रहती है. अगर आपके लिप्स रूखे हैं तो फिर मेट लिपस्टिक लगाने की बजाए क्रीम से भरपूर लिपस्टिक लगाएं.
 
 
हो  सके तो दिन में भी लिप्स पर शिया बटर लगाएं. यह एसपीएफ के गुणों से समृद्ध होता है और होठों को पोषण देता है. सर्दियों में होठों को रूखा होने और फटने से बचाने के लिए नियमित रूप से नारियल तेल लगाएं. होठों को अंदर से पोषण देने के लिए नाभि पर भी नारियल तेल लगाएं.
 
विटामिन ई युक्त लिप बाम एंटी-ऑक्सीडेंट के बढ़िया स्रोत होते हैं और होठों को मुलायम और गुलाबी बनाए रखते हैं. रूखे व फटे होठों पर शहद और चीनी से बना स्क्रब लगाएं. इससे रूखापन दूर होता है. शहद से होठों की कोमलता बरकरार रहती है.

Tags

Advertisement