Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • SEX के समय पार्टनर के बिना बोले लड़कियों को रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

SEX के समय पार्टनर के बिना बोले लड़कियों को रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

सेक्स अपने शुरुआती दौर में ज्यादा कंफ्यूसिंग होता है. कई बार आप सेक्स से पहले यह सोचते है कि सेक्स करना चाहिए या नहीं. लेकिन आपके हेल्दी लव लाइफ या सेक्स लाइफ के लिए सेक्स करना कई मायनों में सही माना जाता है. लेकिन लड़कियों के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है अगर वह किसी को डेट कर रही हैं या किसी के साथ प्रोपर रिलेशनशिप में है तो.

Advertisement
  • December 28, 2016 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सेक्स अपने शुरुआती दौर में ज्यादा कंफ्यूसिंग होता है. कई बार आप सेक्स से पहले यह सोचते है कि सेक्स करना चाहिए या नहीं. लेकिन आपके हेल्दी लव लाइफ या सेक्स लाइफ के लिए सेक्स करना कई मायनों में सही माना जाता है. लेकिन लड़कियों के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है अगर वह किसी को डेट कर रही हैं या किसी के साथ प्रोपर रिलेशनशिप में है तो.
 
किसी के बात में आकर सेक्स न करें
कभी भी सेक्स को इस तरह से न करें बस करना है. इस खास पल को आप जितना ज्यादा एन्जॉय करेंगे वह आपके लिए उतना अच्छा है. सेक्स को कभी भी फोर्स या किसी दबाव में आकर न करें.
 
कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें
कई बार आप सेक्स के वक्त ज्यादा मजा के लिए कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे में आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं. इसलिए कभी भी जजबात में आकर कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते है.
 
अपने रिलेशनशिप को लेकर बातें करें
सेक्स के बाद अपने पार्टनर से बात जरूर करें. क्योंकि जब आप बात करेंगे तो चीजें क्लीयर होंगी. आप रिलेशनशिप में है तो आपके बात से ही पता चलेगा कि आप इसको लेकर कितना सीरियस है या नहीं.
 
हाइजीन 
sex के वक्त पार्टनर कुछ बोले या नहीं लेकिन लड़कियों को कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. जैसे आपके इंटरनल बॉडी पार्ट की सफाई को लेकर. कई बार ऐसा होता है कि आपके पार्टनर आपके हाइजिन को लेकर नहीं बोलते है लेकिन इसका मतलब यह बिलकुन नहीं कि आप गंदे तरीके से रहे बल्कि आपको खुद ऐसा होना चाहिए बिना अपने पार्टनर के बोले आप साफ-सफाई पर ध्यान दें.
 
सेक्स में No मतलब NO
जब भी आप सेक्स के दौरान टर्न ऑफ हो जाए तो आप अपने पार्टनर को आराम से ‘न’ बोल सकते हैं. कभी भी ये मत सोचिए कि उसे बुरा लगेगा या पता नहीं क्या सोचेगा. क्योंकि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो सबसे खास बात यह है कि वह आपकी फीलिंग्स रेस्पेक्ट करें.

Tags

Advertisement