Advertisement

प्रेग्नेंसी से महिलाओं के दिमाग में आ जाते हैं ये बदलाव

नई दिल्ली : गर्भधारण के समय महिलाओं के शरीर में कई बदलाव होते हैं. ये बदलाव सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक भी होते हैं. एक नए शोध में ये बातें सामने आई हैं.    इस नए शोध के अनुसार गर्भधारण के बाद महिलाओं के दिमाग की संरचना बदलती है. उनमें हुआ ये बदलाव लंबे […]

Advertisement
  • December 27, 2016 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गर्भधारण के समय महिलाओं के शरीर में कई बदलाव होते हैं. ये बदलाव सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक भी होते हैं. एक नए शोध में ये बातें सामने आई हैं. 
 
इस नए शोध के अनुसार गर्भधारण के बाद महिलाओं के दिमाग की संरचना बदलती है. उनमें हुआ ये बदलाव लंबे समय तक बना रहता है. अध्ययन की मानें तो महिलाओं में इसी बदलाव की वजह से वो अपने बच्चे की देखभाल करती हें. ये बदलाव ही मां को बच्चे की जरूरतों को समझने में मददगार होते हैं और दोनों के बीच लगाव भी बढ़ता है. 
 
दो साल तक रहता है बदलाव 
लैडन यूनिवर्सिट में हुआ यह अध्ययन ब्रेन स्कैन्स पर आधारित है, ​जिसमें यह पाया गया कि गर्भवती महिलाओं के दिमाग में कई जगह ग्रे मैट की मात्रा कम हुई है. उनमें ये बदलाव कम से कम दो साल तक तो बना रहता है. अध्ययन के दौरान यह बदलाव लगभग हर महिला में पाया गया. 
 
यह शोध 25 महिलाओं को लेकर किया गया था. शोधकर्ताओं ने एमआरआई के जरिए  महिलाओं के मां बनने से पहले और उसके बाद की दिमागी संरचना की तुलना की थी. साथ ही उन महिलाओं से भी तुलना की गई थी जो मां नहीं बनीं. ये सभी महिलाएं पहली बार मां बनी थीं. 

Tags

Advertisement