Advertisement

VIDEO: मेयर ने महिलाओं से कराया न्यूड डांस, हो गया बवाल

क्रिसमस की धर्म और देश के परे सभी मनाते हैं. खुशी जाहिर करने का सभी का अपना-अपना तरीका भी होता है. लेकिन, स्पेन में एक मेयर ने अपने मेहमानों के लिए क्रिसमस पार्टी को न्यूड पार्टी बना दिया. मेयर ने अपने मेहमानों को खुश करने के लिए ​स्ट्रिप डांसर्स बुलाए.

Advertisement
  • December 27, 2016 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेड्रिड : क्रिसमस की धर्म और देश के परे सभी मनाते हैं. खुशी जाहिर करने का सभी का अपना-अपना तरीका भी होता है. लेकिन, स्पेन में एक मेयर ने अपने मेहमानों के लिए क्रिसमस पार्टी को न्यूड पार्टी बना दिया. मेयर ने अपने मेहमानों को खुश करने के लिए ​स्ट्रिप डांसर्स बुलाए. 
 
ब्रिटेन की वेबसाइट मिरर के मुताबिक मेयर जोज़ मैनुएल जिमनेज़ ने पेंशनर्स क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया था. उन्होंने पार्टी में मेहमानों को खुश करने के लिए न्यूड डांसर्स को बुला लिया. पार्टी में जैसे ही न्यूड डांस शुरू हुआ तो लोग हैरान रह गए. 
 
 
लोगों ने की शिकायत
पार्टी में मौजूद कुछ लोग ने इस डांस को पसंद किया कुछ लोंगों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसकी शिकायत भी कर डाली. वो पार्टी बीच में ही छोड़कर चले गए. उन लोगों ने इसे घिनौनी हरकत करार दिया. 
 
 
इस घटना का वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है. उस में पार्टी में लगभग 700 मेहमान मौजूद थे. शिकायत को लेकर मेयर का कहना है कि वह हर तरह की सिंगर और आर्टिस्ट को बुलाते हैं और यह महिला न्यूड नहीं थी बल्कि पतली सी ड्रैस पहनी हुई थी. हालांकि, वीडियो में पतली सी ड्रेस नहीं दिख रही है. 
 

Tags

Advertisement