क्रिसमस पार्टी में दिखना है खास तो अपनाएं ये मेकअप ट्रिक

क्रिसमस पार्टी को लेकर तैयारियां काफी दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है. कई बार ऐसा होता है लड़कियां अपने मेकअप को लेकर कन्फ्यूज्ड हो जाती है कि कौन सा मेकअप उनपर ज्यादा अच्छा लगेगा. आज आपको बता रहे हैं आसान से मेकअप ट्रिक जिसको आजमाकर बेहद दिलकश नजर आ सकती हैं.

Advertisement
क्रिसमस पार्टी में दिखना है खास तो अपनाएं ये मेकअप ट्रिक

Admin

  • December 24, 2016 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिसमस पार्टी को लेकर तैयारियां काफी दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है. कई बार ऐसा होता है लड़कियां अपने मेकअप को लेकर कन्फ्यूज्ड हो जाती है कि कौन सा मेकअप उनपर ज्यादा अच्छा लगेगा. आज आपको बता रहे हैं आसान से मेकअप ट्रिक जिसको आजमाकर बेहद दिलकश नजर आ सकती हैं.
 
 
आल्पस ब्यूटी ग्रुप की संस्थापक और निदेशक भारती तनेजा के इन आसान सुझावों को अपनाकर आप बेहद आकर्षक नजर आ सकती हैं :  पलकों पर गहरा ग्रे रंग का आईशैडो लगाएं और हल्का सा ब्लैक शिमर लगाएं बाहरी किनारों पर ब्लैक शेड से आंखों को स्मोकी लुक दें.
 
 
आईब्रो बोन्स को हाइलाइट करने के लिए व्हाइट-गोल्ड रंग का आईशैडो लगाएं और फिर पलकों के नीचे थोड़ा सा तांबई रंग (कॉपर) शेड लगाएं. आंखों में काजल लगाएं. मस्कारा का डबल कोट लगाकर अपनी आंखों को बेहद आकर्षक लुक दें.
 
टिंटेड मॉइश्चराइजर (हल्का रंग वाला) सर्दियों में लगाए जाने के लिए उपयुक्त है. इससे फाउंडेशन भी एकसार मिल जाता है. फिर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं. हल्का पीच रंग या हल्का गुलाबी रंग का ब्लशर गालों पर लगाने के बाद डिंपल को उभारने के लिए हल्का ब्राउन शेड लगाएं.
 
 
होठों पर आप ब्राइट शेड के फ्यूशिया पिंक, नारंगी रंग, सुर्ख लाल, मरून रंग के लिपस्टिक लगा सकती हे. होठों को शाइन देने के लिए लिपस्टिक के साथ हल्के हाथों से लिप ग्लॉस का टच दें. लंबे समय तक टिकने वाले बढ़िया कंपनी का लिपस्टिक ही इस्तेमाल करें. 
 

Tags

Advertisement