नई दिल्ली: एविएशन क्षेत्र की कई विमानन कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई-नई किस्म की स्किम लेकर आती है. इसी कड़ी में अब वियतनाम की एक कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक नई पेशकश की है.
वियतनाम की इस विमानन कंपनी का नाम वैसे तो वितजेट एयर है पर इसके ग्राहक इसे बिकनी एयरलाइन के नाम से जानते है. दरअसल इस एयरलाइन में सारी फ्लाइट अटेंडेंट बिकनी में ही यात्रियों की मदद करती हैं.
इस विमानन कंपनी के सीईओ का कहना है ही की उनके इस आईडिया से उनकी कंपनी को बहुत फायदा हुआ है. उनकी कंपनी ने वियतनाम के एविएशन क्षेत्र के 30 फीसदी बाजार पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है.
ग्राहकों का भी कहना कि वो किसी और एयरलाइन से सफर करने से परहेज करते है. क्योंकि बाकि एयरलाइन में यात्रियों को वो सुविधा नहीं दी जाती जो इस बिकनी एयरलाइन में दी जाती है.
कंपनी के सीईओ का कहना है की ऐसा करके वो कोई भी गलत काम नहीं कर रहे है क्योंकि किसी भी इंसान को कैसे भी कपड़े पहन कर अपना काम करने का अधिकार हैं.