Advertisement

इन पांच तरीकों से आपको नए साल में मिल सकता है सच्चा प्यार

नए साल की शुरुआत से पहले अक्सर हम अपने लिए कुछ रेसोलुशन सेट करते हैं. ये रेसोलुशन कुछ भी हो सकते हैं लेकिन अगर आप प्यार में धोखा खाए या अपने लव लाइफ में दुखी है तो ये कुछ खास टिप्स आपकी बहुत मदद कर सकती हैं.

Advertisement
  • December 22, 2016 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: नए साल की शुरुआत से पहले अक्सर हम अपने लिए कुछ रेसोलुशन सेट करते हैं. ये रेसोलुशन कुछ भी हो सकते हैं लेकिन अगर आप प्यार में धोखा खाए या अपने लव लाइफ में दुखी है तो ये कुछ खास टिप्स आपकी बहुत मदद कर सकती हैं.
 
 
अपने लिए सही पार्टनर की तलाश करें
इस साल आपकी लव लाइफ से परेशान चल रहे हैं या आपके ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड इस साल आपको धोखा दिया है. तो इस साल पुराने रिलेशन को ढोने  के बजाए अपने रेसोलुशन लिस्ट में न्यू पार्टनर की खोज को शामिल करें. 
 
 
फ़्लर्ट करना कभी-कभी अच्छा होता है
अगर आप फ्लर्ट करना को गलत मानती हैं तो आपको बता दें कि ये सोचना गलत है. क्योंकि अगर आप किसी से फ्लर्ट करती हैं तो सामने वाले पर इसका पॉजिटीव असर ही दिखता है. लेकिन इन सब में सबसे जरूरी चीज यह है कि फ्लर्ट हेल्दी हो.
 
 
पार्टनर ऐसा हो स्पेशल फिल करवाएं
इस साल अपने रेसोलुशन लिस्ट में कुछ खास चीजों को शामिल करें. जैसे इस नए साल नेगेटिव लोगों से दूर रहें जो आपको 
 
आप चार्मिंग है तो इसका फायदा उठाए
आप शक्ल से चार्मिंग या क्यूट है तो आपको ज्यादा से ज्यादा लड़कों डेट करना चाहिए. इससे आपकी फैन फोल्लोविंग दिन पर दिन बढ़ेंगी.
 
अपने आपको ईजी एवीलेवल न बनाएं
अपने आपको इजी न बनाएं ताकि कोई भी आपको अपने सहुलियत के हिसाब से यूज करे.
 

 

Tags

Advertisement