नई दिल्ली: पीरियड्स के पांच दिन हर लड़कियों के लिए बड़ी कठिनाई वाले होते हैं. इस समय लड़कियां दर्द, मूड स्वींग और चिड़चिड़ापन के दौर से गुजर रही होती हैं. इन दिनों में कमर दर्द, पेट दर्द जैसी और भी कई परेशानियां लड़कियों को परेशान करती हैं. इन दिनों में सफर करना तो मुश्किल होता ही है साथ ही लड़कियों के लिए एक जगह ध्यान लगाना भी मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें, पीरियड्स के दर्द से अगर पत्नी है परेशान, तो खिलाएं ये 10 फूड्स
महीने के इस वक्त में महिलाओं आराम की खास जरुरत होती है. ऐसे कई देश हैं जो इस वक्त में महिलाओं को छुट्टी देते हैं. आपको बताते हैं कौन से हैं वो देश-
1- चीन
चीन की महिलाओं ने पीरियड्स के दौरान छुट्टी के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन किया था. इसके बाद सरकार को महिलाओं की मांगे माननी पड़ी थी. यहां पर पीरियड्स के दौरान महिलाओं को दो दिनों की छुट्टी दी जाती है.
2- इंडोनेशिया
यहां महिलाओं को पीरियड्स में दो दिनों की छुट्टी का प्रावधान है. हालांकि इस देश की कई कंपनियां इस कानून को नजरअंदाज कर देती हैं और कुछ पर तो मेंटल हैरेसमेंट का केस भी हो चुका है.
3- साउथ कोरिया
यहां की महिलाओं को पहली बार 2001 में पीरियड्स के दौरान छुट्टी देने का नियम आया. इस कानून के आने के बाद से ही यहां नौकरी में महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
4- ताइवान
ताइवान में पीरियड्स में छुट्टी देने का कानून बिल्कुल नया है. 2013 में यहां महिलाओं को पीरियड्स के दौरान छुट्टी देने का सिलसिला शुरु हुआ. इसके अलावा यहां ये भी नियम है कि इन दिनों में महिलाएं घर से भी काम कर सकती हैं.
5- जापान
यहां दूसरे विश्व युद्ध के बाद से महिलाओं को पीरियड्स में छुट्टी देने का नियम शुरु हुआ है.