Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अगर आप इन 4 तरीकों से लड़की को करेंगे प्रपोज तो तुरंत कर देगी हां…

अगर आप इन 4 तरीकों से लड़की को करेंगे प्रपोज तो तुरंत कर देगी हां…

अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और उसे प्रपोज करना चाहते हैं लेकिन इजहार करने से डर लग रहा है. तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे लड़की तुरंत हां कर देगी. प्रपोज करते वक्त सिर्फ इन बातों का ध्यान रखेंगे तो लड़की आपको कभी मना नहीं कर पाएगी...

Advertisement
  • December 20, 2016 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और उसे प्रपोज करना चाहते हैं लेकिन इजहार करने से डर लग रहा है. तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे लड़की तुरंत हां कर देगी. प्रपोज करते वक्त सिर्फ इन बातों का ध्यान रखेंगे तो लड़की आपको कभी मना नहीं कर पाएगी…
 
पहले लड़की को अच्छे से जान लें-
जब भी किसी लड़की को प्रपोज करने जाएं तो सबसे पहले उस लड़की के बारे में पहले से पता कर लें. जैसे उसका नेचर कैसा है वह कहां रहती है और उसके कौन दोस्त है.  कई लड़कियां ऐसा होती है. अक्सर लड़कियों को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करने वाले लड़का ज्यादा अच्छा लगता है. लेकिन कुछ लड़कियों को सिंपल तरीका पसंद होता है.
 
 
फेवरेट स्थान पर ले जाएं-
किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले सरप्राइज देते हुए उसे उसके पंसद की जगह पर  ले जाएं और वहां एक अच्छा सा माहौल क्रिएट कर अपने प्यार का उसके सामने इजहार करें.
 
उसके लिए स्पेशल प्लान बनाएं-
अगर आप किसी लड़की से कई दिनों से बात कर रहे हैं और उस प्रपोज करना चाहते हैं तो उसे एक रोमांटिक डिनर पर ले जाएं और वहां उसके मनपंसद की कोई डिश ऑर्डर करें और म्यूजिक के साथ अपनी दिल की बात का इजहार करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो लड़की आपके एफर्ट्स से इम्प्रेस हो सकती है और झट से हां कह सकती है.
रोमांटिक माहौल तैयार करें- 
लड़की को किसी बीच पर ले जाएं और जिस वक्त सूरज अस्त होने वाला हो उस वक्त आप उसे प्रपोज करें. इस दौरान पर उन्हें कोई यूनिक तोहफा देते हुए अपने दिल की बात रखें, लड़की खुश होकर आपको हां बोल देगी.
 
फेवरेट स्थान पर ले जाएं-
किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले सरप्राइज देते हुए उसे उसके पंसद की जगह पर  ले जाएं और वहां एक अच्छा सा माहौल क्रिएट कर अपने प्यार का उसके सामने इजहार करें.

Tags

Advertisement