अहमदाबाद: गुजरात को भारत के दूसरों राज्यों के मुकाबले ज्यादा विकसित, एडवांस और बिजनेस में आगे रहने वाला राज्य माना जाता है. जी है गुजरात एक बार फिर अपनी अनोखी इतिहास को लेकर चर्चा में है. गुजरात का शहर ही नहीं गांव भी इतना आगे है जिसकी कल्पना आप नहीं कर सकते.
आज के मॉर्डन लाइफस्टाइल में मॉल जाना, शॉपिंग करना आम बात है लेकिन क्या आप ये सब 111 साल पहले सोच सकते थे, शायद नहीं लेकिन गुजरात में ये सब आज से 111 साल पहले ही था जब वहां के लोग अपनी जरूरत के सामानों के लिए मॉल जाते थे और अपनी सुविधा के अनुसार शॉपिंग करते थे.
इन सब में सबसे अच्छी बात यह है कि गुजरात में बसे खरघोड़ा गांव का यह पुराना मॉल आज भी है. आपको बता दें कि यह मॉल अंग्रेजों के जमाने का है. गांव के लोग इसे भारत का सबसे पुराना मॉल कहते हैं. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के रूप में बने इस बाजार में 8-10 दुकानें हैं, जो कि व्यवस्थित ढंग से स्थापित हैं. इस बाजार में न सिर्फ ग्रामीणों की जरूरत का सामान उपलब्ध है, बल्कि यह उनके लिए एक मीटिंग पॉइंट भी है.
आपको बता दें कि सुरेंद्रनगर जिले में स्थित इस बाजार को 1905 में नमक बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड ने बनाया था. भारत की आजादी से पहले तक इस कंपनी का संचालन अंग्रेज करते थे. इतना ही नहीं, यहां अंग्रेजों के जमाने का ही एक अस्पताल भी है और यहां अब भी मरीजों का इलाज होता है.
कुछ ऐसा है ये अनोखा शॉपिंग मॉल
यहां ग्रोसरी, सब्जियों, कपड़ों से लेकर सायकिल के टायर तक यहां मिल जाते हैं. इस बाजार में ज्यादातर दुकानदारों की दुकाने 25 से 30 साल पुरानी हैं. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग पास के नमक फैक्ट्री में मजदूर हैं. इस बाजार का नाम मिस्टर बल्कले के नाम पर रखा गया है, जो कि खरघोड़ा गांव के सॉल्ट रेवन्यू के इंचार्ज हुआ करते थे. हालांकि, गावंवालों की शिकायत है कि इस बाजार पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है साथ ही दुकान के रेनॉवेशन को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
(इस खबर का फोटो- Economic Times से लिया गया है)
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…