Advertisement

बन गया दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक प्लेन, जानिए फीचर्स

बीजिंग. चीन ने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक विमान बनाया है. 

Advertisement
  • June 19, 2015 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

बीजिंग. चीन ने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक विमान बनाया है. इस बीएक्स1ई विमान के पंख 14.5 मीटर चौड़े हैं और इसका अधिकतम भार 230 किलोग्राम है. यह 3,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे दो घंटे के भीतर चार्ज किया जा सकता है और यह अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 45 मिनट से एक घंटे तक की उड़ान भर सकता है. इस विमान को शेनयांग एयरोस्पेस विश्वविद्यालय और पूर्वोत्तर लियोनिंग प्रांत के लियोनिंग जनरल एवियशन अकादमी ने डिजाइन किया है. 

विनिर्माता के मुताबिक, इस विमान का इस्तेमाल पायलट प्रशिक्षण, पर्यटन, मौसम विज्ञान और बचाव कार्यो के लिए किया जा सकता है. इसकी कीमत लगभग 10 लाख युआन (1,63,000 डॉलर) है.

IANS

 

Tags

Advertisement