Advertisement

आपने यूज किया क्या डिजिटल कॉन्डम ?

डिजिटलाइजेशन के इस दौर में अब कॉन्डम में डिजिटल हो गया है. इस डिजिटल कॉन्डम की खासियत है कि इसमें सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी है और सेक्स का मजा भी दोगुना है.

Advertisement
  • December 11, 2016 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : डिजिटलाइजेशन के इस दौर में अब कॉन्डम में डिजिटल हो गया है. इस डिजिटल कॉन्डम की खासियत है कि इसमें सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी है और सेक्स का मजा भी दोगुना है.
 
इस खास कॉन्डम को फ्रेज पीयरऔर एंड्रयू क्वटमेयर नाम के दो रिसर्चर्स ने बनाया है. इस खास कॉन्डम का नाम इलेक्ट्रिकल ईल रखा गया है. दोनों रिसर्चर अटलांटा के जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी के हैं. इस कॉन्डम को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके प्रयोग से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.

 
कैसा है डिजिटल कॉन्डम ?
इस डिजिटल कॉन्डम में इलेक्ट्रॉड्स लगे हैं, जिन्हें एक मशीन से पावर मिलेगी. रिसर्चरों ने खुद इस कॉन्डम का इस्तेमाल किया है, उनके मुताबिक यह शानदार है. उनका कहना है कि यह बेहद ही आनंददायक, आरामदेह और उत्‍तेजक है.

Tags

Advertisement