Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जानिए लड़कियों के बारे में क्या ‘गलत’ बातें सोचते हैं लड़के

जानिए लड़कियों के बारे में क्या ‘गलत’ बातें सोचते हैं लड़के

महिलाओं ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जो पुरुष अमूमन महिलाओं के बारे में सोचते तो हैं लेकिन वो सच नहीं होता. एक वेबसाइट के सर्वे में महिलाओं ने बताया है कि पुरुष उनके बारे में कौन-सी धारणाएं बना लेते हैं, जो बहुत खराब और गलत होती हैं. उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए हैं.

Advertisement
  • December 11, 2016 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : महिलाओं ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जो पुरुष अमूमन महिलाओं के बारे में सोचते तो हैं लेकिन वो सच नहीं होता. एक वेबसाइट के सर्वे में महिलाओं ने बताया है कि पुरुष उनके बारे में कौन-सी धारणाएं बना लेते हैं, जो बहुत खराब और गलत होती हैं. उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए हैं.
 
reddit.com के इस सर्वे में महिलाओं का मानना है कि पुरुषों में सबसे प्रचलित यह धारणा पाई जाती है कि महिलाएं जो कुछ भी करती हैं, उन्हें रिझाने के लिए ही करती हैं. जैसे एक महिला ने बताया कि एक लड़के ने उनसे पूछा कि वह चैपस्टिक यानी लिप बाम इसलिए लगाती हैं क्योंकि वह लड़के को किस करना चाहती हैं. लेकिन, महिला का कहना था कि नहीं, ‘मेरे होंठ फटे हैं इसलिए लगाती हूं’.
 
महिलाओं को सेक्स पसंद नहीं
इसी तरह एक अन्य महिला ने बताया कि उनसे एक लड़के ने पूछा था कि उन्हें असल में चश्मा लगा था या सिर्फ सुंदर दिखने के लिए पहनती थीं. एक और अजीब सी धारणा है कि महिलाएं केवल पुरुषों से पैसा चाहती हैं और वो उनकी तरह न तो सेक्स की इच्छा रखती हैं और न उसका आनंद उठाती हैं. एक यूजर ने कहा कि पुरुष महिलाओं की सेक्सुअल इच्छा को नहीं समझते. वह यह स्वीकार नहीं कर पाते कि महिला भी सेक्स करने का चुनाव कर सकती हैं. 
 
सभी महिलाएं दुश्मन 
एक और धारणा यह समाने आई कि पुरुषों को लगता है कि महिलाएं शादी के बाद सेक्स करना बंद कर देती हैं. वह केवल एक चमकदार अंगूठी पाने के लिए सेक्स की इच्छा का नाटक करती हैं. वहीं, कई महिलाओं ने इस बात को माना कि पुरुषों को लगता है कि सभी महिलाएं एक-दूसरे से नफरत करती हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘हमारी स्त्री मित्र सच्ची दोस्त नहीं होतीं क्योंकि वह छुपे तौर पर प्रतियोगिता कर रही हैं, लेकिन हमारे पुरुष मित्र भी सच्चे दोस्त नहीं होते, क्योंकि वह छुपे तौर पर हमारे साथ सेक्स की इच्छा रखते हैं.’
 
यह सही बात है कि सभी पुरुष ये धारणाएं न रखत हों लेकिन, महिलाओं का मानना है कि पुरुष अमूमन ऐसा सोचते हैं. वहीं, जिस तरह पुरुष इस धारणा में बंधे नहीं रहना चाहते कि वे भावनाएं नहीं सिर्फ सेक्स चाहते हैं, उसी तरह महिलाएं भी किसी धारणा में बंधना नहीं चाहतीं.

Tags

Advertisement