नई दिल्ली : वैसे हमारे यहां सेक्स का नाम सुनते ही लोग इधर-ऊधर देखने लगते हैं, लेकिन सेक्स से जुड़े कुछ सवाल ऐसे हैं जिसे जानना जरूरी है. सेक्स थेरेपी का नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन यह होता क्या है आज हम आपको बताएंगे.
सबसे पहले आपको बता दें कि सेक्स थेरेपी एक काउंसलिंग है. यह वैसी ही काउंसलिंग जैसे आम काउंसलिंग होती है. बेटर सेक्स गाइड टु एक्सट्राऑर्डिनरी लवमेकिंग किताब के लेखक यवोन के. फुलब्राइट का कहना है कि सेक्स और रिलेशनशिप की उलझनों को सुलझाने के लिए जिस मनोवैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग होता है उसे ही सेक्स थेरेपी कहा जाता है और इसमें ट्रेड आदमी ही सेक्स थेरेपी कर सकता है.
यदि आप किसी भी सेक्स संबंधी समस्या से परेशान हैं तो इसके पीछे मनोवैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं. थेरेपी के जरिए इन्हें दूर किया जाता है. इसके लिए सेक्स थेरेपिस्ट आपको होमवर्क भी देता है. इसमें समझने वाली जो बात है वह ये है कि सेक्स थेरेपी के दौरान कपड़े नहीं उतारे जाते. यानी शरीरिक तौर पर कुछ नहीं होता है.