सही ढंग से योग करना ही बनाता है शरीर को निरोगी

नई दिल्ली. योग मानव शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी क्रिया है. इससे हर पल शरीर और मन पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं. इतना ही नहीं इससे चेहरे पर खूबसूरती का भी संचार होता है. हालांकि शरीर की अलग अलग चीजों के लिए अलग योग बनाए गए हैं. हर योग का अपना अपना महत्‍व होता है, लेकिन इस सभी योग में एक बात जरूर मायने रखती है वह है योग का ढंग. यानि की आप उसकी प्रैक्‍िटस कैसे कर रहे हैं. 

ऐसे में आइए जानें योग करते समय इन 10 जरूरी बातों पर कैसे रखे ध्‍यान…

मोबाइल आदि रखें दूर
योग मन और शरीर को जोड़ने का काम करता है. जब आप योग करते हैं तो उस समय आप को बहुत शांत सा फील होना जरूरी है.  ऐसे में आप योग के समय अपने मोबाइल को दूर रखें.  इनता ही नहीं न खिड़की से बार बार झांके और न किसी से बात करें.  यह करने से आपका ध्‍यान केंद्रित रहेगा.

शरीर के मुताबिक ही करें
योग को करने से पहले सबसे पहले अपने शरीर को देख लें.  कुछ लोगों को शरीर काफी लचीला होता है और कुछ लोगों का शरीर काफी कडा और कसा होता है.  ऐसे में किसी भी योग को शुरू करने से पहले किसी योग टीचर से सलाह जरूर लें. ऐसे में वह आपको श्‍ारीर के हिसाब से योग क्रिया बताएंगे.

दर्द को न करें नजरंदाज
योग में श्‍ारीर का शांत होना बहुत जरूरी है.  योग के शुरूआती दिनों में आपको साधारण दर्द है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर ज्‍यादा दर्द या बेचैनी हो रही है तो उसे नजरंदाज न करें. ऐसे में आप पहले कुछ दिन रिलैक्‍स करें और इसके साथ ही योग टीचर या फिर किसी फिजीशियन से कंसल्‍ट करें.

ज्‍यादा पुश न करें
योग में अपने शरीर को जरूरत से ज्‍यादा पुश न करें. यह आपके लिए तकलीफ देय हो सकता है. कई बार आपके प्रशिक्षक आपको सबके साथ यानि की ज्‍यादा लोगों के साथ पुश कराते हैं तो आप न करें. हो सकता है कि यह आपको सूट करे या न करें. योग हर शरीर के लिए अलग होता है.

अति उत्‍साही न बनें
उत्‍साह जरूरी है लेकिन जरूरत के मुताबिक, ऐसा ही योग में पालन किया जाता है. ऐसा नहीं कि आप अब किसी 5 मिनट वाली योग क्रिया को 25 से 30 मिनट कर करेंगे हैं तो यह आपको फायदा नहीं पहुचाएगी. आप अपनी जरूरत और शरीर के मुताबिक योग को करें, प्रतिस्‍पर्धा या अति उत्‍साह में नहीं.

डॉक्‍टर से लें परामर्श
योग शुरू करने से पहले डॉक्‍टर से परामर्श लेना बहुत जरूरी है, क्‍योंकि कई सारे योग ऐसे है जिनसे ब्‍लड पर कंट्रोल कियसा जाता है या फिर अन्‍य बीमारियों पर. ऐसे में आप पहले डॉक्‍टर से कंसल्‍ट कर लें कि आपको कौन से ब्‍लड प्रेशर की बीमारी है. ऐसे में उनकी सलाह के मुताबिक दूसरी बीमारियों का भी योग करें.

सांस की एक्‍सरसाइज
सांस की एक्‍सरसाइज यानी कि प्रणायाम जितना फायदेमंद है उतना ही हानिकारक भी हो सकता है. बिना किसी इंस्‍ट्रक्‍शन के करने से यह आपकी याददाश्‍त या फिर दिमाग को कमजोर भी करत सकती है. ऐसे में इसे करने से पहले किसी अपने एक्‍सपर्ट या फिर डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें.

भरे पेट न बिल्‍कुल न करे
भरे पेट योग करना काफी घातक हो सकता है. भरे पेट योग करने से पेट पर प्रेशर पड़ता है और इससे एसिड जैसी बीमारियां पनप जाती हैं. ऐसे में साफ है कि भरे पेट योग बिल्‍कुल न करें.  खाना खाने के दो घंटे बाद योग आराम से किया जा सकता है.

सबसे पहले बेसिक करें
एडवांस करने से पहले बेसिक योग पर अधिक ध्‍यान दे. सबसे पहले बेसिक योग करें, इससे आपका शरीर अच्‍छे से योग क्रिया में ढल जाएगा और आपको एडवांस करने में काफी मजा आएगा.

मनमानी से न करें योग
योग कभी अपनी मनमानी या फिर किसी को देख कर नहीं करना चाहिए. आप किसी कुशल प्रशिक्षक के नेतृत्‍व में योग करेंगे तो आपको फायदा होगा.  इसके साथ ही आपके शरीर को हानि पहुंचने का खतरा नहीं होगा.

admin

Recent Posts

आलिया भट्ट पति और बेटी संग क्रिसमस पार्टी के लिए पहुंची पिता के घर, मां ने तस्वीरें शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस बार क्रिसमस का जश्न बीती रात…

23 seconds ago

संभल के शेर को योगी के नाम से ललकार रहा था जिहादी यूट्यूबर, CO अनुज चौधरी ने मार-मार कर उतारा सारा भूत

मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके…

15 minutes ago

करौली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई मौत, 8 घायल

राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली…

30 minutes ago

अटल जयंती पर PM मोदी करेंगे केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास, UP-MP के 65 लाख लोगों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो में देश की पहली बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की…

37 minutes ago

अल्लू अर्जुन के आने से पहले सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर बेकाबू हुई भीड़, CCTV फुटेज से सामने आया सच

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो…

52 minutes ago

दो दिन से गहरे गड्ढे में फंसी, बाहर निकलने की सारी कोशिशों पर फिरा पानी, क्या बच पाएगी बच्ची?

जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल…

57 minutes ago