Advertisement

लेगिंग्स से हो गई हैं बोर? ट्रेगिंग्स ट्राई किया क्या !

नई दिल्ली: लेगिंग्स के बाद आजकल फैशन में ट्रेगिंग्स चल रहे हैं. इसे किसी भी फॉर्मल ओकेजन पर पहना जा सकता है. इसकी खासियत ये है कि इसे फॉर्मल वियर के अलावा कैजुअल वेयर, नाइट आउट, जिम वेयर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे ट्राउज़र लेगिंग हायब्रिड्स भी कह सकते हैं.  लेगिंग्स के […]

Advertisement
  • December 3, 2016 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: लेगिंग्स के बाद आजकल फैशन में ट्रेगिंग्स चल रहे हैं. इसे किसी भी फॉर्मल ओकेजन पर पहना जा सकता है. इसकी खासियत ये है कि इसे फॉर्मल वियर के अलावा कैजुअल वेयर, नाइट आउट, जिम वेयर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे ट्राउज़र लेगिंग हायब्रिड्स भी कह सकते हैं. 

लेगिंग्स के इस बदले ट्राउजर को किसी भी इवनिंग आउटिंग, फॉर्मल ब्रंच या रिलेक्स टाइम में पहना जा सकता है. ये काफी कुछ लेगिंग्स के जैसे ही होते हैं. लेकिन पहनने में ये स्ट्रेट-अप लेगिंग्स से ज़्यादा आसान होते हैं. इनका मटेरियल ज़्यादा मोटा होता है और ये लेगिंग्स की तरह स्किन-टाइट नहीं होते हैं. इनका कट भी पैंट की तरह होता है. 
 
ट्राउज़र और लेगिंग से बनाया गया ट्रेगिंग्स वैसे लोगों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, जो पहनने में फैशनेबल लुक के साथ साथ आरामदायक लोअर्स पसंद करते हैं. इसे कितनी भी देर पहन कर रहने से दिक्कत नहीं होती, साथ ही इसे पहन कर चलने में भी आराम रहता है. 
 
आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश भी है
ट्रेगिंग्स को लेगिंग्स से ज़्यादा इसलिए ही पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये आरामदायक होने के साथ ही ज़्यादा स्टाइलिश है. ट्रेगिंग्स को ओवर साइज़ पीसेस के साथ टीम किया जा रहा है. ठंड में इन्हें लंबे जैकेट्स और कोट के साथ भी पहना जा सकता है. इसके अलावा दिन में शॉर्ट जैकेट और टॉप के साथ पहन सकती हैं. दिन के वक्त कलरफुल ट्रेगिंग्स पसंद की जा रही हैं और रात में डार्क शेड्स पहने जा रहे हैं. कॉटन के अलावा बदलते मौसम में ये वुलन में भी अवेलेबल रहती है.
 
आजकल मार्केट में ट्रेगिंग्स जेगिंग बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाती है. ट्रेगिंग्स को शॉर्ट कुर्ती और स्टोल के साथ पहना जा सकता है. ये किसी भी अवसर पर पहनने के लिए फिट है. हालांकि कुछ लड़कियों को अपने थाइज़ को लेकर थोड़ा ऑक्वर्ड फील हो सकता है तो आप ट्रेगिंग्स को लंबे टॉप्स के साथ पहन सकती हैं.

Tags

Advertisement