सुहागरात पर दूल्हन क्यों खिलाती है दूल्हे को पान

परंपराएं हमें विरासत में मिलती है. कुछ हमें अजीब भी लगती है तो कुछ रोचक भी. ऐसी ही परंपराएं विवाह से भी जुड़ी हैं. विवाह के कई रस्मों-रिवाजों में से कुछ सुहागरात के दिन से जुड़ी भी होती हैं. कुछ परंपराएं सुनने में भले अजीब लगती हैं पर ये सिलसिला सदियों से चला आ रहा है.

Advertisement
सुहागरात पर दूल्हन क्यों खिलाती है दूल्हे को पान

Admin

  • December 2, 2016 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: परंपराएं हमें विरासत में मिलती है. कुछ हमें अजीब भी लगती है तो कुछ रोचक भी. ऐसी ही परंपराएं विवाह से भी जुड़ी हैं. विवाह के कई रस्मों-रिवाजों में से कुछ सुहागरात के दिन से जुड़ी भी होती हैं. कुछ परंपराएं सुनने में भले अजीब लगती हैं पर ये सिलसिला सदियों से चला आ रहा है. 
 
आइए हम आपको देश-विदेश की कुछ रोचक परंपराओं और उसके पीछे की मान्यता के बारे में बताते हैं-
 
परंपरा: भारत में सुहागरात से पहले दूल्हे को पान खिलाया जाता है.
मान्यता: दरअसल ऐसा माना जाता है कि पान में यौन शक्ति बढ़ाने की क्षमता होती है और ये एक पान एक आयुर्वेदिक औषधि भी है.
 
परंपरा: वधू द्वारा वर को पीने के लिए दूध से भरा हुआ गिलास दिया जाता है.
मान्यता: इस स्वादिष्ट दूध में कई प्रकार सूखे मेवे, इलाइची, केसर आदि डले होते हैं. इतने ड्राई फ्रूटस के साथ जाहिर है यह दूध स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी फायदेमंद होगा. इसे पीने से शारीरिक शक्ति मिलती है.
 
परंपरा: पश्चिम बंगाल में सुहागरात के दिन कपल अलग-अलग कमरों में सोते हैं.
मान्यता: ऐसा करने से कपल में प्यार बढ़ता है और वे एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर रहते हैं.
 
परंपरा: फ्रांस के एक स्थानीय समुदाय के लोग शादीशुदा व्यक्ति के सुहागरात के दिन घर जाकर जमकर हंगामा करते हैं.
मान्यता: माना जाता है कि इस परंपरा को करने से दूल्हा-दुल्हन के बीच प्यार बढ़ता है.
 
परंपरा: जिन लोगों की शादी होती है तो विवाह के दिन वाली रात को दंपत्ति के कमरे को फूलों से सजाया जाता है. 
मान्यता: ऐसा इसीलिए क्योंकि फूलों की महक से दूल्हा और दुल्हन के मन में एक-दूसरे के प्रति प्रेम उमड़ता है. साथ ही फूलों से वातावरण भी रोमांटिक बनता है.

Tags

Advertisement