आगरा. केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ताजमहल में वाई-फाई सेवा का शुभारंभ कर दिया है. इससे अब आप यहां मुफ्त में इंटरनेट की दुनिया से जुड़े रह सकते हैं. यहां सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की तरफ से वाई-फाई सेवा मुहैया कराई जा रही है. इस सेवा का लाभ आप आधे घंटे […]
आगरा. केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ताजमहल में वाई-फाई सेवा का शुभारंभ कर दिया है. इससे अब आप यहां मुफ्त में इंटरनेट की दुनिया से जुड़े रह सकते हैं.
यहां सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की तरफ से वाई-फाई सेवा मुहैया कराई जा रही है. इस सेवा का लाभ आप आधे घंटे तक मुफ्त ले सकते हैं लेकिन इसके बाद बीएसएनएल के तय दरों के अनुसार शुल्क लगेगा.
बीएसएनएल अधिकारी के अनुसार देश भर के पर्यटक स्थलों में वाई-फाई सेवा शुरू करने की योजना के तहत ताजमहल को भी चुना गया है. इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा शुरु की जा चुकी है.
At the #TajMahal using #BSNL WiFi. #WiFiTaj pic.twitter.com/YY7ey2Z2Sf
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 16, 2015
With my fellow citizens at the #TajMahal using BSNL Wifi. #WiFiTaj pic.twitter.com/EBBUX2iq2X
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 16, 2015