Advertisement

1 दिन में सेक्स के बारे में इतनी बार सोचती हैं लड़कियां !

लड़कियां लड़कों के लिए पहले भी एक रहस्य ही थीं और आज भी हैं. लड़कियों के दिमाग कब क्या चल रहा है इसका अंदाजा लगाना किसी लॉटरी जीतने से कम नहीं है. अब लड़कियों के सेक्स को लेकर नया रिसर्च सामने आया है.

Advertisement
  • November 21, 2016 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. लड़कियां लड़कों के लिए पहले भी एक रहस्य ही थीं और आज भी हैं. लड़कियों के दिमाग कब क्या चल रहा है इसका अंदाजा लगाना किसी लॉटरी जीतने से कम नहीं है. अब लड़कियों के सेक्स को लेकर नया रिसर्च सामने आया है.
 
यूं तो सेक्स को लेकर तमाम रिसर्च होते रहते हैं लेकिन इस बार के रिसर्च में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. लंदन में हालिया हुए एक रिसर्च के मुताबिक दिन भर में महिलाओं के दिमाग में कई बार सेक्स का ख्याल आता है.
 
 
रिपोर्ट की मानें तो महिलाएं एक दिन में प्रत्येक 18 बार सेक्स के बारे में सोचती हैं, जबकि पुरुष दिन भर में 34 बार सेक्स के बारे में सोचते हैं.
 
 
इसका सबसे बड़ा कारण महिलाओं में टेस्टॉसटेरोन लेवल है. सेक्स ड्राइव टेस्टॉसटेरोन लेवल पर निर्भर करती है. यह एक हार्मोन है जो पुरुषों में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं जबकि महिलाओं में इसकी संख्या कम होती है. नशे की हालत में महिलाएं सेक्स को लेकर ज्यादा सोचती हैं और उत्तेजित भी रहती हैं.

Tags

Advertisement