नई दिल्ली. एक लड़की के लिए उसके पापा सुपरहीरो होते हैं. उनकी हर विश पूरी करने वाले एक पिता के लिए सबसे दुखदायी क्षण होता है जब वह अपनी बेटी को मंडप तक किसी दूसरे के हाथ में सौंप देते है यूं कहे विदाई के वक्त. ऐसे समय पर एक बेटी कुछ इस तरह अपने सुपर डैड और कुल बना सकता हैं.
हर लड़की की जिंदगी का पहला हीरो उसके पिता होते हैं. साइकिल से लेकर कार चलाना एक पिता ही अपनी बेटी को सिखाते हैं. वो ही हैं जब बेटी टीवी देखते हुए सोफे पर सो जाए तो उसके बेड तक गोद में ले जाकर सुलाते हैं. हमेशा रात को सोने से पहले वो हमेशा कहानियां सुनाते हैं. पिता हमेशा अपनी बेटी को ये एहसास दिलाते हैं कि उनकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है.
यह एहसास दिलाते हैं कि वो बहुत ही खास है. पिता एक ऐसे शख्स है जिनके साथ आप हमेशा खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं क्योंकि आपके पीछे उनका मजबूत सपोर्ट होता है. आपके बचपन से लेकर बड़े होने तक पिता का महत्वपूर्ण रोल होता है और अब वो दिन आ गया है जब आपकी शादी होने वाली है.
आप दूसरे के घर जाने वाली हैं. अब आपकी बारी है कि शादी से पहले बचे हुए दिन में आप उन्हें कैसे स्पेशल फील कराएं. क्या करें, ऐसा जो आपके पिता को आप पर गर्व हो और उनके लिए ये दिन यादगार बन जाए.
डैडी को डिनर पर लेकर जाएं
अक्सर आप अपनी फैमिली के साथ डिनर पर जाती रहती होंगी और ये डिनर ज्यादातर आपके डैड का ही प्लान होता होगा. लेकिन अब आपकी बारी है. बेशक आपके पिता को अपनी प्यारी बिटिया का इस तरह से खयाल रखना बेहद पसंद आएगा. वह इसलिए भी कि आपकी लाइफ में अब कोई खास आ चुका है उसके बाद भी आप अपने पापा का इतना खयाल रख रही हैं.
इमोशनल बातों को भी वक्त दें
एक पिता बस अपनी बेटी की हर खुशी चाहता है लेकिन उनके लिए अपनी बेटी को विदा करना सबसे ज्यादा कठिन होता है. अब आप अपनी नई जिंदगी शुरू करने जा रही हैं ऐसे में यह बात उन्हें हमेशा याद दिलाएगी कि चीजें हमेशा एक जैसी नहीं होती.
तो इसके लिए आप शान्ति से उनके साथ बैठें और लंबी इमोशनल बात करें. क्योंकि आपके डैड को सबके सामने स्ट्रॉन्ग बनना है क्योंकि सबके सामने उनका रोना थोड़ा कठिन होता है. आपसे जब वो अकेले में बात करेंगे तो वो रोकर खुद को हल्का महसूस कर सकते हैं.
पापा के साथ डांस तो बनता है
शादी की रस्मों में हर किसी को आपके पार्टनर के साथ डांस देखने का इंतजार रहता है. तो इसलिए अपने फिऑन्से से पहले अपने डैड के साथ डांस करें. इससे आपके पिता को एहसास होगा कि आपके पहले प्यार और हीरो वो थे और वो ही रहेंगे.
पापा के साथ बेहतरीन फोटोशूट कराएं
यह वाकई में काफी रोचक लगेगा जब कोई बाप-बेटी का फोटोशूट एलबम देखेगा. अपने प्री-वेडिंग फोटो शूट में अपने पिता के साथ ढेर सारी फोटोज क्लिक कराएं. इन फोटोग्राफ्स के अलावा आप अपनी बचपन की फोटोज भी एलबम में लगा सकती हैं. इनस सभी फोटोज को इकट्ठा करके एक प्यारा सा एलबम तैयार करें और अपनी विदाई के पहले उन्हें गिफ्ट करें.
शादी के आउटफिट के कलर एक जैसे
शादी के दिन ज्यादातर दुल्हन अपने होने वाले पति के मैचिंग के आउटफिट बनवाती हैं. हालांकि इसमें कुछ भी गलत नहीं है आप अपने पिता के मैचिंग का ड्रेस बनवा सकती हैं. वाकई में यह आपके और आपके पिता के लिए बेहद खूबसूरत एहसास होगा.
सुपर डैड को हाइलाइट करें
आपके सुपर टैलेंटेड डैड बहुत अच्छे हैं ये सिर्फ आप जानती हैं. आपको जब भी जरूरत होती थी वो हमेशा आपके साथ खड़े रहते थे और आपको मोटीवेट करते थे. अब आपकी बारी है कि आप उनकी अच्छाईयों को दुनिया में लोगों के सामने लाएं.