नई दिल्ली. सेक्स को लेकर अक्सर नए-नए शोध होते रहते हैं. हाल ही एक शोध के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि उम्र बढ़ने के साथ ही महिलाओं में सेक्स के प्रति उत्साह भी बढ़ जाता है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है. इस शोध में शोधकर्ताओं ने 39 लड़कियों से सेक्स के टॉपिक पर बातचीत की. एक्सपर्ट्स ने सबसे ये जानने की कोशिश की कि उम्र के साथ उनकी सेक्स लाइफ में क्या-क्या बदलाव आते हैं.
स्टडी के अनुसार सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह थी कि लड़कियों ने किसी तरह के नेगेटिव बदलाव का सामना करने के लिए सेक्स के भावनात्मक और अंतरंग पहलुओं पर ज्यादा जोर दिया.
इसके अलावा कुछ ने तो अपनी उम्र और शारीरिक बदलाव से निपटने के लिए कुछ अलग तरीकों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया. इसमें फोरप्ले पर ज्यादा समय देना, नई सेक्शुअल पोजिशंस ट्राइ करना शामिल है. हालांकि कुछ महिलाओं में होने वाले बदलाव के कारण सेक्स के प्रति रुचि भी कम पाई गई.
कुछ लड़कियों ने सेक्स के प्रति ज्यादा रुचि ने होने के लिए नौकरी का स्ट्रेस या फैमिली की प्रॉब्लम्स या अपने कड़वे संबंध को जिम्मेदार ठहराया. उनमें से कई लड़कियों ने ये भी बताया कि पतियों के मुकाबले में उनके अंदर सेक्स की ईच्छा ज्यादा होती है.
View Comments
Nice