Advertisement

शादी के बाद दुल्हन को ध्यान में रखनी चाहिए ये बातें

शादी के बाद दुल्हन एक नए परिवार में जगह बनाने के लिए जाती है. दुल्हन को नए घर में खास तवज्जो भी दी जाती है. दुल्हन को नए परिवार के लोगों को अपनाना भी होता है. ऐसे में नए घर में अपनी खुद की एक छवि बनाने के लिए भी नई नवेली दुल्हन को कुछ बातों पर गौर करना बेहद जरूरी हो जाता है.

Advertisement
  • November 19, 2016 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. शादी के बाद दुल्हन एक नए परिवार में जगह बनाने के लिए जाती है. दुल्हन को नए घर में खास तवज्जो भी दी जाती है. दुल्हन को नए परिवार के लोगों को अपनाना भी होता है. ऐसे में नए घर में अपनी खुद की एक छवि बनाने के लिए भी नई नवेली दुल्हन को कुछ बातों पर गौर करना बेहद जरूरी हो जाता है.
 
ये बातें ध्यान में रखकर दुल्हन ससुराल वालों के साथ घुल मिल जाएगी और नए लोग अजनबी भी नहीं लगेंगे…
 
ससुराल वालों को समझने की कोशिश करें
दुल्हन शादी के बाद जब पहली बार अपने ससुराल आती है तो ससुराल वालों के स्वभाव से अंजान होती हैं. उनके स्वभाव को बिना जाने उन पर गुस्सा करने से फर्स्ट इंप्रेशन खराब हो सकता है. इसलिए ससुराल वालों को समझने की कोशिश करें.
 
ससुराल वालों की ना करें बुराई
दुल्हन शादी के बाद एक नए घर में आती है जहां उसे नए लोग मिलते हैं. यहां दुल्हन को एक बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी अपने ससुराल वालों की बुराई अपने मायके वालों से ना करें. अगर ऐसी हरकतें ससुराल वालों को पता चलेगी तो उन्हें काफी बुरा लगेगा. इसलिए सबके साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करें.
 
बच्चों के दिल में बनाएं जगह
दुल्हन को शादी के बाद कुछ दिनों तक अपने घर की याद जरूर आती है और कभी अकेलापन भी महुसस हो सकता है. ऐसे हालात से बचने के लिए ससुराल में मौजुद घर के बच्चों के करीब जाकर उनके दिल में जगह बनाएं. ऐसा करने से अकेलापन भी दुर होगा और ससुराल वालों के दिलों के भी करीब आएंगी.
 
ससुराल वालों का ना करें अपमान
अपने ससुराल वालों का भुलकर भी अपमान न करें. अगर आप अपने ससुराल वालों का अपमान करेंगे तो आपकी छवि उनकी नजरों में जिंदगीभर के लिए गिर जाएगी.

Tags

Advertisement