Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सावधान: क्या सच में एनर्जी ड्रिंक RED BULL में है सांड का स्पर्म !

सावधान: क्या सच में एनर्जी ड्रिंक RED BULL में है सांड का स्पर्म !

अक्सर एग्जाम के वक्त या लेट नाइट तक काम करन के लिए हम एनर्जी ड्रिंक पीते हैं तो आप इस खबर को सुनकर हैरान हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट ने लोगों को हिला रखा है जिसमें दावा किया गया है कि रेड बुल और इसके जैसी अन्य एनर्जी ड्रिंक्स में 'सांड या बैल का स्पर्म/सीमन मिलाया जाता है.

Advertisement
  • November 18, 2016 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अक्सर एग्जाम के वक्त या लेट नाइट तक काम करन के लिए हम एनर्जी ड्रिंक पीते हैं तो आप इस खबर को सुनकर हैरान हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट ने लोगों को हिला रखा है जिसमें दावा किया गया है कि रेड बुल और इसके जैसी अन्य एनर्जी ड्रिंक्स में ‘सांड या बैल का स्पर्म/सीमन मिलाया जाता है.
 
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक
 
इस पोस्ट के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को रेड बुल एनर्जी ड्रिंक नहीं पीनी चाहिए क्योंकि इसमें सांड़/बैल का सीमन मिलाया जाता है. अब जो नहीं पीते वे तो इसे देखने के बाद पीने की सोचेंगे भी नहीं, लेकिन जो पीते रहते हैं उनकी क्या हालत हुई होगी इसका अंदाज़ा आप पोस्ट की शेयरिंग संख्या देखकर लगा सकते हैं. ये पोस्ट अभी तक 10 लाख 93 हज़ार से भी ज़्यादा हो गई है.
 
पोस्ट में कुछ इस तरह की बात कही गई है जिसमें  ड्रिंक में मिलाई जानी वाली कई चीज़ों में से एक टॉरिन पर विशेष फ़ोकस किया गया है और एक तस्वीर भी डाली गई है जो देखने में किसी वेबसाइट पर पूछे गए सवाल का जवाब लगती है. इसमें कहा गया है कि इन ड्रिंक्स में बुल स्पर्म मिलाया जाता है.
 
रेड बुल के अलावा किसी भी एनर्जी ड्रिंक में बैल/सांड़ तो क्या किसी भी जानवर का सीमन नहीं मिलाया जाता. यह पोस्ट भी सोशल मीडिया के झूठ की एक मिसाल भर है. हम एक-एक कर सभी बातें आपको बताते हैं.
 
 

Tags

Advertisement