डॉक्टर जाफरी ने अपने बुक Major reason for mismatched desire between couples में लिखा है कि कपल के बीच में लड़ाई झगड़ा और सेक्सुअल लाइफ में प्रॉब्लम की वजह कुछ ऐसी चीजें होती है. जिसे हम हमेशा से अनदेखा कर देते है, आपको जान कर हैरानी होगी की सेक्स करने के लिए सबसे बेहतर समय 24 घंटे में सिर्फ दो बार ही आता है.
नई दिल्ली. आज के दौड़-भाग वाले लाइफस्टाइल में पार्टनर के बीच प्यार और रोमांस खत्म होते जा रहे हैं. लेकिन आपकी थोड़ी सी मेहनत आपके लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगा सकती है. इसकी शुरुआत आप सुबह से कर सकते हैं.
डॉक्टर जाफरी ने अपने बुक Major reason for mismatched desire between couples में लिखा है कि कपल के बीच में लड़ाई झगड़ा और सेक्सुअल लाइफ में प्रॉब्लम की वजह कुछ ऐसी चीजें होती है. जिसे हम हमेशा से अनदेखा कर देते है, आपको जान कर हैरानी होगी की सेक्स करने के लिए सबसे बेहतर समय 24 घंटे में सिर्फ दो बार ही आता है.
प्यार रखना है बरकरार तो सुबह से करें शुरुआत
क्या कहती है रिसर्च
जाफरी ने अपने किताब में लिखा है कि सुबह में सेक्स करना ज्यादा हेल्दी हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि आपकी पत्नी रात में सेक्स करना पसंद नहीं करती हैं कि क्योंकि उन्हें सुबह टाइम से ऑफिस पहुंचना रहता है, हो सकता है ब्रेकफास्ट भी बनाना हो .जिसकी वजह से कभ बार आप दोनों में आपसी मतभेद भी हो जाती होगी.
सुबह सेक्स करना क्यों है फायदेमंद
VIDEO: SEX में पार्टनर को करना है खुश, इन बातों का रखे ध्यान
जाफरी आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स ये करने से आप आराम से सेक्सुअल लाइफ को हेल्दी बना सकते हैं. सुबह आप जितने बजे उठते हैं उससे आधा घंटा पहले का अलार्म लगाएं ताकि ऑफिस जाने से पहले आप आराम से पार्टनर के साथ कुछ पल बेड पर बिता पाएंगे. इससे आप दोनों एक दूसरे से ज्यादा कनेक्ट करेंगे.
दोपहर में महिलाएं क्यों करती हैं सेक्स
दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आप सुबह सेक्स नहीं कर पा रहें हैं तो आप विकेंड पर दोपहर में सेक्स कर सकते हैं. रिसर्च के मुताबिक दोपहर के समय महिला सेक्स को ज्यादा एनजॉय करती हैं. उस समय महिला के सेक्स को लेकर जिज्ञासा काफी बढ़ी रहती हैं.