Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • हल्का मेकअप पसंद है तो अपने हैंडबैग में रखें ये ब्यूटी प्रॉड्क्ट…

हल्का मेकअप पसंद है तो अपने हैंडबैग में रखें ये ब्यूटी प्रॉड्क्ट…

हम में से बहुत सी लड़कियां ऐसी है, जिनको ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं होता है. इसी के चलते वह अपने पास ब्यूटी प्रॉड्क्ट रखने से भी बचती है लेकिन मेकअप भले ही उनकी पसंद न हो लेकिन फिर भी कुछ ब्यूटी प्रॉड्क्ट ऐसे होते है. जो हर लड़की के पास होने चाहिए. आइए जानते है क्या है वो ब्यूटी प्रॉड्क्ट...

Advertisement
  • November 13, 2016 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हम में से बहुत सी लड़कियां ऐसी है, जिनको ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं होता है. इसी के चलते वह अपने पास ब्यूटी प्रॉड्क्ट रखने से भी बचती है लेकिन मेकअप भले ही उनकी पसंद न हो लेकिन फिर भी कुछ ब्यूटी प्रॉड्क्ट ऐसे होते है. जो हर लड़की के पास होने चाहिए. आइए जानते है क्या है वो ब्यूटी प्रॉड्क्ट…
स्क्रब
आप चाहे घर पर हो या बाहर लेकिन स्किन गंदगी की चपेट में आ ही जाती है. इसी वजह से चेहरे पर पिंपल्स, दाग जैसी समस्याएं होने लगती है. इसलिए बेहतर ही की स्क्रब का इस्तेमाल करें क्योंकि यह चेहरे की गंदगी को गहराई तक साफ कर देता है. 
 
मॉस्चराइजर
अपनी स्किन के हिसाब से अपना मॉस्चराइजर चुने. रोजाना चेहरे पर मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह चेहरे के रूखेपन को दूर करके नमी भर देता है. 
 
आईब्रो पेंसिल
आइब्रो पेंसिल न सिर्फ आपकी आंखों को कंप्लीट लुक देते हैं बल्कि आपके पूरे चेहरे को एक ब्राइट लुक देती है. इस लिए हर लड़की को अपने पास आईब्रो पेंसिल रखनी चाहिए. 
 
लिप ग्लॉस
होंठों पर लिपस्टिक लगाएं या न लगाएं लेकिन लिप ग्लॉस का इस्तेमाल जरूर करें. इससे होंठों को सोबर लुक मिलती है.
 
स्किन सीरम
स्किन में जब जरूरी तत्वों की कमी होती है तो उसकी भरपाई करने के लिए स्किन सीरम बैस्ट होता है. यह बेजान त्वचा में जान डालने का काम करता है. 
 

Tags

Advertisement