ब्रेड खाने में ही नहीं लगाने में भी है फायदेमंद, बढ़ेगा ग्लो

आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल आजकल आम बात है. महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी ये समस्या बढ़ती जा रही है और इसकी अहम वजह भागदौड़ की वाली लाइफस्टाइल, देर रात तक ऑफिस में काम करना, ज्यादा शराब पीने की वजह से कई कारण है.

Advertisement
ब्रेड खाने में ही नहीं लगाने में भी है फायदेमंद, बढ़ेगा ग्लो

Admin

  • November 8, 2016 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल आजकल आम बात है. महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी ये समस्या बढ़ती जा रही है और इसकी अहम वजह भागदौड़ की वाली लाइफस्टाइल, देर रात तक ऑफिस में काम करना, ज्यादा शराब पीने की वजह से कई कारण है.
 
ऐसे में आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे खूबसूरती और स्मार्टनेस को कम कर सकते हैं. कई बार, आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे, अनहेल्दी लाइफस्टाइल का परिणाम होते हैं. बहुत ज्यादा काम करने, तनाव लेने, नींद न पूरी हो पाने और अन्य कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं, लेकिन ये आसान टिप्स आपको इस प्रॉब्लम से निजात दिला सकती हैं.
 
 ब्रेड और दूध का पेस्ट
इसे गुनगुने दूध में फुलाकर बादाम का तेल व ऐलोवेरा के पेस्ट में मिला लें. इस पेस्ट को कपड़े में लपेटें व बंद आंखों पर 15 मिनट तक रखें. हफ्ते में 3 बार ऐसा करने झुर्रियां कम हो सकती हैं.
 
टी बैग्स का यूज करें
यूज किए हुए टी बैग्स फ्रीज में रख दें. थोड़ी देर बाद आंखों पर लगा लें.काले घेरे कम होंगे. आंखों के नीचे काले घेरे को हटाने के लिए कच्चे दूध में जौ का आटा व चुटकी भर हल्दी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं और आंखों के आसपास लगाएं. थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो डालें.
 
चाय की पत्ती का इस्तेमाल करें
चाय की पत्ती को रातभर दूध से भिगोकर रखें. सुबह दोनों को मिक्स कर डार्क सर्कल पर लगाएं. कुछ दिनों में काले घेरे दिखना बंद हो जाएंगे.
 

Tags

Advertisement