नई दिल्ली. अगर आंखों की रोशनी कम है और इसे बढ़ाने के लिए लाख उपाय भी किसी काम के साबित नहीं हुए तो आप इस घरेलू उपाय को अपना कर आंखों की रोशनी बढ़ा सकते हैं. इसके लिए धनिया खाना शुरू कर दीजिए. धनिए से चेहरे पर खूबसूरती भी लाई जा सकती है.
धनिया आपकी सेहत भी दुरुस्त करता है साथ ही इसके और भी कई फायदे हैं. जानिए धनिए के फायदों के बारें में…
बढ़ाएगा आंखों की रोशनी
हरा धनिया इतना असरदार होता है कि इससे आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद मिलती है. हरे धनिया में विटामिन-A की भरपूर मात्रा होती है.
मस्से होगें दूर
अगर मस्सों से परेशान हैं तो हरे धनिए को पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद रोजाना इस पेस्ट को मस्सों पर लगाएं. थोड़े ही दिनों में मस्सों से निजात मिल जाएगी.
कमजोरी होगी दूर
दो चम्मच धनिए के रस में दस ग्राम मिश्री और आधा कटोरी पानी मिलाकर दिन में सुबह और शाम लें. ऐसा करने से थकान और कमजोरी से छुटकारा मिल जाएगा.
मुंहासे होगें दूर
चेहरे पर अगर मुंहासों से परेशान हैं तो इसमें धनिया काफी फायदे भरे रहेगा. चम्मच भर धनिया के रस में चुटकी भर हल्दी मिलाकर मुंहासे पर लगाने से जल्द ही मुंहासे दूर हो जाएगें.