इन सर्दियों में पाने हैं खूबसूरत और हेल्दी बाल तो आजमाएं ये उपाय
इन सर्दियों में पाने हैं खूबसूरत और हेल्दी बाल तो आजमाएं ये उपाय
आजकल के मौसम और पानी की वजह से बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है. इसके अलावा हमारी डाइट भी इस समस्या की मुख्य कारण है. इसलिए हम आपके लिए इस समस्या से निपटने के उपाय लेकर आए हैं. इन्हें अजमाने से आपकी समस्या शत प्रतिशत जरुर खत्म हो जाएगी.
November 6, 2016 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आजकल के मौसम और पानी की वजह से बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है. इसके अलावा हमारी डाइट भी इस समस्या की मुख्य कारण है. इसलिए हम आपके लिए इस समस्या से निपटने के उपाय लेकर आए हैं. इन्हें अजमाने से आपकी समस्या शत प्रतिशत जरुर खत्म हो जाएगी.
हफ्ते में एक बार बालों में ऑयल मसाज जरूर करें. ऐसा करने से स्काल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होने लगता है और बाल हेल्दी होते हो जाते हैं.
बालों को धोने और कंडीशन करने के बाद उन्हें ठंडे पानी से फाइनल रिंस करें.
अगर आपके बालों में ग्रोथ नहीं तो बालों में दही के साथ अंडा मिलाकर लगाएं. आधे घंटे के बाद किसी अच्छे शैंपू से बाल धो लें.
कभी भी अपने बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करें. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं.
बालों की साफ सफाई समय से करें. ऐसा न करने पर बालों की जड़ों में पसीना पहुंचने पर बालों को नुक़सान पहुंचता है.
धूल व पॉल्यूशन से बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं. इसलिए हमेशा अच्छे शैंपू से बालों को धोएं. साथ ही अच्छी कंपनी का हेयर टॉनिक भी लगाएं.
रूसी की वजह से बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए बालों में अच्छी तरह से ऑयल लगाएं. फिर गरम पानी में भीगे टॉवेल से बालों को स्टीम दें.