Advertisement

अगर रिश्ते में बनाए रखना है रोमांस तो अपनाएं ये तरीके

पति-पत्नी की लाइफ में जितना ज्यादा रोमांस होगा रिश्ता उतना ही ज्यादा गहराता जाएगा. बिना रोमांस के पति-पत्नी का रिश्ता पूरा नहीं माना जा सकता है.

Advertisement
  • November 6, 2016 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पति-पत्नी की लाइफ में जितना ज्यादा रोमांस होगा रिश्ता उतना ही ज्यादा गहराता जाएगा. बिना रोमांस के पति-पत्नी का रिश्ता पूरा नहीं माना जा सकता है. ऐसे में इन टिप्स की मदद से आपकी जिंदगी में रोमांस बना रहेगा.
 
कहें I LOVE YOU
रोमांस को बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर से तीन जादुई शब्द जरूर कहें. जब भी मौका मिले अपने साथी से I Love You कहकर प्यार का इजहार जरूर करें. इससे आपके बीच नजदीकियां आएंगी.
 
जादू की झप्पी दें
अपने पार्टनर को समय-समय पर हग करते रहें. दिन में एक जादू की झप्पी रिश्ते में रोमांस की गर्माहट बनाए रखेगी.
 
मूवी देखें
साथ में मूवी देखने जाने से रोमांस बरकरार रहता है. जब भी समय मिले एक-दूसरे के साथ मूवी देखने जरूर जाएं. रोमांटिक मूवी देखना ज्यादा बेहतर होगा.
 
लॉन्ग ड्राइव
अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना बेहद ही रोमांटिक होता है. इसलिए समय निकालकर पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जरूर निकल जाएं. 
 
छोटी कन्वर्सेशन
जब भी मौका मिले अपने पार्टनर से छोटी-छोटी कन्वर्सेशन करते रहें. ये छोटी-छोटी कन्वर्सेशन रिश्ते में रोमांस को बनाए रखेंगी.
 
मार्निंग वॉक
मार्निंग वॉक अगर अपने पार्टनर के साथ करेंगे तो रोमांस को तरोताजा रखा जा सकेगा. इसके अलावा डिनर भी साथ हो तो दोनों के बीच रोमांस बना रहेगा.

Tags

Advertisement