AIDS अब नहीं रहा लाइलाज ! जानें कैसे होगा इलाज

आज पूरे संसार में एचआईवी और एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित कई मरीज अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहे हैं, लेकिन अब इन मरीजों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, इजरायल के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे इस बीमारी को खत्म करने में अब सक्षम हो चुके हैं.

Advertisement
AIDS अब नहीं रहा लाइलाज ! जानें कैसे होगा इलाज

Admin

  • November 5, 2016 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज पूरे संसार में एचआईवी और एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित कई मरीज अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहे हैं, लेकिन अब इन मरीजों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, इजरायल के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे इस बीमारी को खत्म करने में अब सक्षम हो चुके हैं.
 
Times of Israel में छपे खबर के मुताबिक इजरायल के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा प्रोटीन खोज निकाला है जिसकी मदद से वो HIV मरीजों का सिर्फ 8 दिनों में 97 प्रतिशत बीमारी खत्म कर सकते हैं, क्योंकि इस दवा का असर सीधा वाइट ब्लड सेल में होता है.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार Hebrew University के रिसर्चर ने इसके टेस्ट के लिए 10 एड्स मरीजों को खून लिया था. इसके बाद उन्होंने इसमें अपने तरफ से तैयार किए गए प्रदार्थ Gammora को मिलाकर देखा, जिसके बाद उन्होंने पाया कि वाइट ब्लड सेल में मौजूद वायरस कई हद तक खत्म हो गया है. इतना ही नहीं ये इसने वायरस को आगे फैलना भी बंद कर दिया है. इस रिसर्च को लेकर शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि इस फार्मूले के जरिए एड्स के मरीजों को बिमारी से लड़ने के लिए काफी मदद की जा सकती है.

Tags

Advertisement