Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जिम के लिए यहां नहीं लगेगी कोई फीस, इन पार्कों में जमकर बहाएं पसीना

जिम के लिए यहां नहीं लगेगी कोई फीस, इन पार्कों में जमकर बहाएं पसीना

यदि आप भी नोएडा में रहते हैं और अपनी सेहत को लेकर समझौता नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आप जैसे लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए 6 पार्कों में ओपन जिम शुरु किया जाएगा. इससे पहले दिवाली के मौके पर 2 पार्को में ओपन जिम शुरु किए जा चुके हैं. जिम 17 प्रकार के उपकरणो से लैस होंगे.

Advertisement
  • November 5, 2016 5:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. यदि आप भी नोएडा में रहते हैं और अपनी सेहत को लेकर समझौता नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आप जैसे लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए 6 पार्कों में ओपन जिम शुरु किया जाएगा. इससे पहले दिवाली के मौके पर 2 पार्को में ओपन जिम शुरु किए जा चुके हैं. जिम 17 प्रकार के उपकरणो से लैस होंगे.
 
पार्को में जिम की शुरूआत नोएडा प्राधिकरण की ओर से 15 दिनों में की जाएगी. इस योजना के तहत कई 27 सेक्टरों में के पार्कों में जिम खोले जाएंगे. जिम वाली जगह पर रबर टाइल्स लगाई जाएंगी. जिम के देखरेख की जिम्मेदारी जिम लगाने वाली कंपनी को 5 वर्षों के लिए दी जाएगी.
 
किन-किन पार्क में होंगे जिम
शहर के जिन सेक्टरों के पार्क में जिम की शुरुआत होने वाली है उनमें सेक्टर-105, 108, एक्सप्रेस-वे व्यू पार्क, सेक्टर-51 स्थित चिल्ड्रेन पार्क, मेघदूतम पार्क और सेक्टर-70 का पार्क शामिल हैं.

Tags

Advertisement