सिर्फ 10 मिनट में पा सकती हैं फिर से 16 की उम्र जैसी ग्लोइंग स्किन

आजकल जिंदगी ऐसी है कि खुद के लिए किसी के पास समय ही नहीं होता लेकिन चाहकर भी आप अपनी सेहत और त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते और हम समय से पहले ही त्वचा में झुर्रियां और बूढ़े दिखने लगते हैं

Advertisement
सिर्फ 10 मिनट में पा सकती हैं फिर से 16 की उम्र जैसी ग्लोइंग स्किन

Admin

  • November 4, 2016 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली. आजकल जिंदगी ऐसी है कि खुद के लिए किसी के पास समय ही नहीं होता लेकिन चाहकर भी आप अपनी सेहत और त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते और हम समय से पहले ही त्वचा में झुर्रियां और बूढ़े दिखने लगते हैं.
 
घर और बाहर के कामों में बिजी महिलाओं के लिए आज हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप केवल 10 मिनट में ही आप 16 की उम्र ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.
 
एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है, इसके पत्‍तों का गूदा, चेहरे के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है और उसे हाइड्रेट करता है. त्वचा पर थकान या तनाव महसूस करने पर एलोवेरा के पत्‍तों का रस निकाल कर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ भी हो जाता है.
 
ठंडा पानी 
दिन भर की थकान गायब करने के लिए फ्रीजर से बर्फ निकालें, उसका ठंडा पानी लें और उससे अपने चेहरा को छपाके मार कर धो लें. यह सबसे सस्‍ता और कारगर स्‍कीन टोनर होता है जो चेहरा को मिनट भर में ही फ्रेश कर देता है.
 
ग्रीन टी 
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट व नेचुरल तत्व पाए जाते हैं और त्वचा को कोमल व स्वस्थ बनाते हैं. हो सके तो इसी पानी से अपने चेहरे को धो लें. आपका चेहरी निखरा हुआ सा लगेगा.
 
गुलाब जल 
गुलाब जल में एंटी-सेप्टिक गुण पाया जाता है, जिसकी वजह से चेहरे पर दाने नहीं होते. गुलाब जल से आपकी त्वचा बेहद कोमल और रिफ्रेशिंग लगने लगती है.
 
दूध लगाएं
अगर आपको दूध के प्रोडक्ट सूट करते हैं तो त्वचा को रिफ्रैश करने के लिए फ्रिज में रखे ठंडे दूध को चेहरे पर लगाएं. फ्रिज में रखा ठंडा दूध निकालें और उससे चेहरे को धोएं. इसके अलावा एक कॉटन बॉल की मदद से इसे लगाकर पोंछ लें. इससे चेहरे के रोम छिद्रों की गंदगी निकल जाती है. त्वचा फ्रेश लगेगी.
 
 

Tags

Advertisement